विधायक एवं महापौर के वार्ड दौरे से विकास कार्यों में आई तेजी

बोरसी माली बस्ती में बनेगी सीमेंट सड़क: वोरा

दुर्ग:- जनहित के विकास कार्यों के निरीक्षण एवं लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के उद्देश्य से विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल शहर के 60 वार्डों का निगम अधिकारियों के साथ औचक दौरा कर रहे हैं जिससे ना सिर्फ विकास कार्यों में तेजी आई है बल्कि साफ सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त नजर आ रही है। बोरसी वार्ड 52 स्थित माली बस्ती के आस पास के निवासियों के आग्रह पर विधायक वोरा ने शनिवार को महापौर के साथ वार्ड में पहुंचे। जहां बसे हुए एक बड़े क्षेत्र में सैकड़ों घर बन जाने के बाद भी पक्की सड़क का आभाव है। निवासियों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है साथ ही बच्चों को भी आए दिन चोटें लगती रहती हैं। कई स्थानों पर रात में स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती। विधायक वोरा ने तत्काल 15 लाख रु की लागत से क्षेत्र में सड़क सीमेंटीकरण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप शहर में लगातार विकास कार्य होने चाहिए लोगों को कहीं भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सकता। महापौर धीरज बाकलीवाल ने नगर निगम के उप अभियंता जितेंद्र समैय्या को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। इस दौरान एल्डरमैन अंशुल पांडेय युंका उपाध्यक्ष गौरव उमरे, आयुष शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।

रीसेंट पोस्ट्स