घर के बाहर सो रहे किसान को अगवा कर जिंदा जलाया

यूपी। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शीशगढ़ इलाके के गांव बरगवां में कंटीले तारों से पेड़ से बांधने के बाद बेरहमी से जलाकर मारे गए धर्मपाल को पहले से ही अपने साथ अनहोनी की आशंका थी। उन्होंने अपनी डायरी में अपने पड़ोसा समेत दो लोगों से खतरा जताते हुए लिखा था कि अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो तो इन्हीं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
शनिवार को धर्मपाल की लाश मिलने के बाद आरोपी पड़ोसी घर से फरार भी हो गया। पुलिस अब पड़ताल कर रही है कि धर्मपाल की आशंका वाकई सच थी या किसी और वजह से उसकी हत्या हुई। धर्मपाल तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। पत्नी, बेटे और बेटी के साथ उनका परिवार अलग रहता था। 20 साल पहले रास्ते को लेकर धर्मपाल का पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से विवाद हुआ था जो अब तक कोर्ट में विचाराधीन है।
परिवार वालों के मुताबिक कुछ समय से धर्मपाल उस व्यक्ति से खतरा महसूस कर रहे थे। कुछ समय पहले उन्होंने अपना मकान बनवाना शुरू किया तो उसमें भी आरोपी पड़ोसी ने अड़चन डालनी शुरू कर दी। इस वजह से परेशान धर्मपाल अक्स अपने घरवालों से कहते थे कि अगर उनके साथ कोई घटना हो जाए तो उसी पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
घरवालों ने पुलिस को शनिवार को एक डायरी भी सौंपी जिसमें उन्होंने खुद को खतरा बताते हुए कोई अप्रिय घटना होने पर पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात लिखी है। पुलिस के मुताबिक धर्मपाल का शव मिलने तक आरोपी पड़ोसी गांव में ही था। मगर जैसे ही धर्मपाल के परिवार ने उस पर हत्या का शक जताना शुरू किया वह गांव से फरार हो गया। उसकी तलाश भी की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली।शीशगढ़ के गांव बरगवां में घर के बाहर सो रहेएक किसान को अगवा करने के बाद बमुश्किल आधा किमी दूर कंटीले तारों से एक पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया। शनिवार दोपहर उसकी पेड़ से बंधी लाश देखकर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस की छानबीन में हत्या की वजह बहुत ज्यादा साफ नहीं हुई, हालांकि घर वालों ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति से करीब 20 सालों से चल रहे विवाद का जिक्र किया है।