छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 4513

शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 439 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 4513 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 439 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 427 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।
जिला रायपुर से सर्वाधिक 96 मरीज, दुर्ग से 57, राजनांदगांव से 15, बालोद से 4, बेमेतरा से 11, कबीरधाम से 3, धमतरी से 17, बलौदा बाजार से 31, महासमुंद से 25, गरियाबंद से 3, बिलासपुर से 35, रायगढ़ से 33, कोरबा से 12, जांजगीर-चांपा से 10, मुंगेली से 3, जीपीएम से 10, सरगुजा से 23, कोरिया से 9, सूरजपुर से 18, बलरामपुर से 10, जशपुर से 13, बस्तर से 2, कोंडागांव से 2, दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से 1, कांकेर से 3, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0, अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है, पिछले 24 घंटों में कुल 1 कोरोना मौतें हुई हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 297868 संक्रमित मिले है,जिसमें 289708 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3647 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 4513 मरीजों का उपचार जारी है राज्य में 09 दिसम्बर 2020 के उपरांत यूनाइटेड किंगडम से आए यात्रियों में जिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए 06 यात्रियों के सैम्पल उच्च स्तरीय जांच हेतु पुणे स्थित लैब भेजे गए थे, उनमें से 03 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें यू.के. वेरिएण्ट क्लेड निगेटिव पाया गया है।

You cannot copy content of this page