दुर्ग जिले में राष्ट्रीय संधन पल्स पोलिया अभियान 31 जनवरी से प्रांरभ

जिले में 05 वर्ष तक के लगभग 249040 बच्चों को अभियान के तहत पोलियो खुराक पिलाई जायेगी, हमारा संकल्प, आपका सहयोग, जड़ से मिटेगा पोलिया का रोग

दुर्ग। कलेक्टर जिला दुर्ग डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गभीर सिंह ठाकुर, डाॅ. सुदामा चन्द्राकर जिला टीकाकरण अधिकारी के मार्ग दर्शन में सघन पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से 02 फरवरी 2021 तक पल्स पोलिया अभियान जिला में चलाया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सुदामा चन्द्राकर ने बताया कि दुर्ग जिले में 05 वर्ष तक आयु वर्ग के निर्धारित 249040 बच्चों अभियान के तहत पोलियों खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य है अभियान के प्रथम दिवस में 31 जनवरी रविवार 1043 टीकाकरण दलों द्वारा जिनमेें विकास खण्ड धमधा में। 160 पाटन में 196 निकुम(ग्रामीण) में 179 नगर निगम क्षेत्र दुर्ग में 178 भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 256 एव बीएसपी क्षेत्र मे 74 दलों द्वारा निर्धारित टीकाकरण बूथों में पोलियों ड्राप पिलाया जायेगा। टीकाकरण दल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार आदि शामिल है। जिले स्तर से समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्तर से खण्ड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का सतत् भ्रमण कर मॉनिटरिंग की जायेगी। जिले में कुल पर्यवेक्षक 199 है, इनके द्वारा अभियान के प्रथम दिवस निर्धारित बूथों में एवं द्वितीय एवं तृतीय दिवस गृह भ्रमण के दौरान सतत् माॅनिटरिंग की जाएगी।
अभियान के द्वितीय एवं तृतीय दिवस 01 व 02 फरवरी 2021 को टीकाकरण दलों द्वारा जिले के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के कुल 324500 घरों का भ्रमण कर अभियान के प्रथम दिवस को निर्धारित बूथ में न आने वाले छुटे हुए बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाया जायेगा।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र दुर्ग, भिलाई व चरोदा के रेल्वे स्टेशनों व ओवर ब्रिज के आसपास के झुग्गी झोपडी में 06 मोबाईल टीम विशेष रूप से भ्रमण करेगी। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के मेले एव मडल स्थलों ईटा भटटी व फैक्ट्री क्षेत्र के आसपास बाडी, नदी के किनारे की बसाहट में टीकाकरण दल द्वारा भ्रमण कर पोलियों खुराक पिलाई जायेगी।
जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बैनर पोस्टर,फ्लैक्स बोर्ड, नारा लेखन एवं माईकिंग के माध्यम से सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.ठाकुर ने आम जनता से अपील की है कि 31 जनवरी को निर्धारित टीकाकरण बूथ में 05 वर्ष तक के समस्त शत प्रतिशत बच्चों को पोलियों की अतिरिक्त खुराक पिलवाया जाना सुनिश्चित किया जाये।