कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को इस बार भी जनरल मिलेगा प्रमोशन

lok shikshn sanchalan

रायपुर: प्रदेश में पहली से 8वीं तक के स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और संयुक्त संचालकों को निर्देश दिया है कि पहली से 8वीं तक के छात्रों को ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ अभियान के तहत प्रमोट किया जाए. यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कक्षाओं के संचालित नहीं होने की वजह से लिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के इस फैसले से 35 लाख बच्चे अब अगली कक्षा में पहुंच जाएंगे. आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इन छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था.

पिछले साल प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य शासन ने 19 मार्च से सभी स्कूलों को बंद कर हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाओं को स्थगित किया था. इसके बाद पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था. लंबे समय तक स्कूल बंद होने के कारण स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाली पहली से आठवीं तक और नौवीं-11वीं की परीक्षाएं संपन्न नहीं कराई जा सकी थीं. जिसकी वजह से इन छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था.