पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को घेरा

नईदिल्ली । भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने बताया है कि राम के भारत में सीता के नेपाल और रावण की लंका की तुलना में ज्यादा कीमत पर पेट्रोल मिल रहा है।
बता दें कि सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपए और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर सेस (उपकर) लगाने की घोषणा की थी। भाजपा नेता स्वामी ने मंगलवार को एक फोटो शेयर की है। जिसमें लिखा है कि राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण की लंका में 51 रुपये है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।