छात्र ने 500 रुपए में बनाया मॉडल, मिल रही है वैश्विक स्तर पर सराहना

मंडी । धुंध के कारण सुरंगों में होने वाले हादसों को रोकने के लिए 11वीं कक्षा के छात्र ने एक मॉडल बनाया है। ट्रैफिक टनल में पैदा होने वाले धुंध के निष्पादन का अनूठा साइंस प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश के मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नगवाईं के छात्र हरीश चौहान ने तैयार किया है। इंडियन चिल्ड्रन कांग्रेस में चयनित होने के बाद इस प्रोजेक्ट को इंडो-यूएस के सांझा मंच रिको ने चयनित किया है। इस प्रोजेक्ट पर भारत और यूएस के विशेषज्ञ मिलकर अध्ययन करेंगे और इस तकनीक को विकसित कर बड़े प्रोजेक्ट के लिए कारगर बनाएंगे। एक से तीन जनवरी में इस प्रोजेक्ट को ऑनलाइन आईआरआईएस नेशनल फेयर में भी दर्शाया गया था। इस प्रोजेक्ट के चयन की सूचना स्कूल प्रबंधन को मिल गई है।
सरकारी स्कूल नगवाईं के जमा दो के छात्र हरीश चौहान का कहना है कि घर के समीप मंडी-चंडीगढ़ मार्ग पर औट टनल में उसका काफी आना जाना है। वहां फैली धुंध, मिट्टी के कण हमेशा हर गुजरने वाले राहगीर के लिए परेशानी खड़ी करने वाले रहे हैं। इसे समस्या से निजात दिलवाने के लिए उसने सोचना शुरू किया और अपने अध्यापक पंकज वर्मा की सहायता से पांच सौ रुपये में प्रोजेक्ट तैयार किया। हरीश ने बताया कि मॉडल में जगह-जगह सेंसर फिट किए हैं और तय दूरी पर चैनल पंखे हैं। सेंसर धूल और धुंध की जांच करने में सक्षम हैं। सेंसर उसे रीड करता है और ऑटामेटिक सिस्टम से सुरंग के पंखे ऑन हो जाते हैं। टनल के अंदर धुंध छंटने के बाद सेंसर से ही पंखे खुद बंद हो जाएंगे।

रीसेंट पोस्ट्स