15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा समर्पण अभियान
राष्ट्र के स्वाभिमान का मंदिर है राम मंदिर- रतन यादव
दुर्ग:- बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव से आज प्रेस से चर्चा के दौरान कुछ अहम जानकारी दी यादव ने बताया कि या समर्पण अभियान 15 जनवरी से आरंभ है और सतत निरंतर चल रहा है जो 27 फरवरी तक चलेगा राम मंदिर राष्ट्र के स्वाभिमान का मंदिर है इसलिए इसमें राष्ट्र के हर हिंदू का तन मन एवं धन का सहयोग होना ही चाहिए इसके लिए शुरू होने वाले समर्पण अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रत्येक घरो तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है और पहुंचकर उनसे सहयोग राशि एकत्रित कर सकें ऐसी जानकारी यादव ने बताया
इस अभियान में केंद्र से जो कूपन जारी हुए हैं 10 100 और 1000, रुपए के रखे गए हैं राशि को एकत्रित करने के बाद कार्यकर्ता 48 घंटे के अंदर जो निधि समर्पण समिती बनी हुई है उसके अकाउंट में जमा करती हैं ताकि संचालन का काम ठीक से चल सके देखने में मिल रहा है इस अभियान में समाज बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है इस कार्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भिन्न भिन्न समाज के लोगों की सहभागिता इस अभियान में नजर आ रही है जो निश्चित ही गर्व का विषय है यह जो मंदिर है वह हम सब का है ऐसा हमें भाव जागना चाहिए समाज में जन जागरण हेतु लगातार महीने भर से शोभा यात्रा प्रभात फेरी के माध्यम से गली-गली घर-घर तक कार्यकर्ता बंधुओं के द्वारा किया जा रहा है और उसका सकारात्मक पहलू यह है कि इसका असर भी समाज में अब दिखने लगा है लोग कार्यकर्ताओं को बुलाकर के समर्पण राशि दे रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है दानदाता खुले हाथों से राम मंदिर के लिए सहयोग कर रहे हैं 11 लाख एक लाख 5 लाख लाखों में देने वाले की संख्या छत्तीसगढ़ प्रांत में भी बहुत है उन सभी को साधुवाद तो वहीं पर छोटे से छोटे वर्ग का व्यक्ति भी इस राम मंदिर में सहयोग करने के लिए आतुर है और हमारे लिए और छोटा सा छोटा भी परिवार जो राम मंदिर के लिए राशि समर्पण भाव से जो दे रहा है उसे सहज ही हृदय से हमारे सभी कार्यकर्ता बंधु बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के जो भी इस कार्य में लगे हुए बंधु स्वीकार कर रहे हैं यह वातावरण निश्चित रूप से पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत के साथ-साथ पूरे भारत का राम मय प्रतीत हो रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी महा समर्पण अभियान के रूप में पिछले दिनों सम्पन्न हुआ घर-घर तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें कार्यकर्ता बंधु पहुंचे भी और समर्पण राशि लोगों से स्वीकार भी की इस पुनीत कार्य में जो भी जिसकी भी जैसी भागीदारी है उन सब को हृदय से साधुवाद देता हूं