अतिक्रमण हटाकर आंगनबाड़ी का निर्माण, जिनके घरों के सामने मिला कचरा 100 रु. भरना पड़ा जुर्माना

 

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा लुचकी पारा में सुलभ शौचालय के पीछे अतिक्रमण हटाकर आंनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जा रहा है। लुचकी पारा में आंगनबाड़ी केन्द्र किराये के मकान पर चलता था आंगनबाड़ी की आवश्यकता को देखते हुये मांग अनुसार शासकीय रिक्त भूमि पर अज्ञात लोगांे द्वारा जहाॅ अतिक्रमण किया गया था उन्हें हटाकर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया जा रहा है। आस-पास के अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी निर्माण में अवरोध पैदा किया जा रहा था । आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम अधिकारियों ने पुलिस बल ले जाकर भवन के दरवाजा खिड़की लगाकर भवन निर्माण के कार्य को पूरा किया । कार्यवाही के दौरान कार्यपालन अभियंता आर0के0 पाण्डेय, उपअभियंता विश्वनाथ मिश्रा, अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा, एवं उनकी टीम और दुर्ग थाना पुलिस बल मौजूद था ।

जिनके-जिनके घरों के सामने मिला कचरा,उन्हें 100-100 रु0 भरना पड़ा जुर्माना

आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग का अमला शहर और वार्ड की स्वच्छता के लिए वार्ड जनप्रतिनिधियों सहित निगम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है इस कड़ी में निगम का स्वास्थ्य अमला अब प्रत्येक वार्डो में घूम-घूमकर घरों के सामने नालियों और सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं । इस दिशा में आज वार्ड 12 क्षेत्र के जिन-जिन लोगों के घरों के सामने नाली और सड़क पर कचरा मिला उन घर वालों से 100-100 रु0 जुर्माना लिया गया।

निगम स्वास्थ्य अमला ने वार्ड 12 में जागृति चैक पास नालियों का निरीक्षण किया जहाॅ दो परिवारों से 100-100 रु0 जुर्माना लगाया। इसके लिए जागृति चैक क पास ही नाली के ऊसेटरिंग मटेरियल सामान रखा गया था जिससे 500 रु0 जुर्माना लगाया। इसके अलावा विजय नगर में राजू किराना स्टोर पर डिस्पोजल पाये जाने पर 100 रु0 फाईन लिये। गजानन मंदिर के पास निरंकारी किराना स्टोर में डिस्पोजल विक्रय पनर 200 रु0 जुर्माना, वार्ड 60 कातुलबोर्ड नेपाली बस्ती में शादी का कचरा नाली एवं रोड में पाया गया जिस पर 200 जुर्माना किया गया।
समस्त शहर वासियों से अपील है कि शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है अतः किसी भी प्रकार से घरों और दुकानों का कचरा नाली और सड़क पर न डालें । शहर स्वच्छता के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें ।

रीसेंट पोस्ट्स