भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 12923 नए कोरोना केस

corona india

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,923 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस बीच 108 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,55,360 हो गई है। वहीं संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ पांच लाख से ज्यादा हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,08,71,294 हो गई है। देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,73,372  हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,764 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,42,562 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं अब तक 70,17,114 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 10 फरवरी तक कोविड-19 के कुल 20,40,23,840 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसमें से 6,99,185 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया है।