सहा. संचालक ने लिया स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी का जायजा

दुर्ग! नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सहा संचालक जयन्त सिन्हा द्वारा आज नगर निगम दुर्ग के विभिन्न वार्डो में जाकर सफाई के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें स्टार रैटिंग के तहत् कार्यो को करने अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं पीयूआई शेखर वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कार्य जारी है। इसके अंतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण के साथ सूखा और गीला कचरा अलग कर कचरा प्रबंधन तथा खाद निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है। सहा0 संचालक महोदय ने आज सिविल लाईन क्षेत्र मंे बड़ें नाली की सफाई का निरीक्षण किया। नाली से निकलने वाले मलमा कचरा का प्रबंधन ठीक तरह से करने निर्देश दिये। उन्होनें एसएलआरएम सेंटरों का भी अवलोकन कर वहाॅ के कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया और व्यवसथाओं का जायजा लिया। उन्होनें अधिकारियों को सूखा-गीला कचरा का बेहतर प्रबंधन करने निर्देश दिये। उन्होनें विभिन्न वार्डो में जाकर सीटी पीटी के तहत शौचालयों का भी निरीक्षण किया। शौचालयों में निरंतर सफाई और पानी की बेहतर व्यवस्था रखने निर्देश दिये। उन्होनें खाद बनाने के प्रोसेस के तहत् पोटिया स्थित कम्पोस्ट में खाद निर्माण की व्यवस्था, वर्मी खाद टांका का निरीक्षण किया गया । उन्होनें भ्रमण के दौरान बोरसी स्थित शौचालय, पोटिया नाला, इंदिरा मार्केट क्षेत्र की सफाई का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें पोटिया नाला में बहकर आने वाले कचरों को एकत्र करने लोहे की जाली लगाने निर्देश दिये। नगरीय प्रशासन विभाग का अधिकारी दुर्ग निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत् की जा रही तैयारी का अवलोकन किया गया । इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने सभी स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा और सुपरवाईजरों को कड़े निर्देश देकर कहा है कि सफाई पर कोई भी लापरवाही न करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल सूचित करें। कचरा और गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगाकर उन्हें कचरा निगम की गाड़ी को देने प्रेरित करें ।