53 लाख की निधि से उभरेगीं शहर की खेल प्रतिभाएं: वोरा

ओपन जिम, बैडमिटन कोर्ट एवं फ्लड लाईटका होगा निर्माण
दुर्ग। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व उद्यानों के साज-सजावट व भावी खिलाडिय़ो के खेल में रुचि को ध्यान में रखते हुए खेल सुविधा को आगे बढ़ाने एवं उनके सपने साकार करने के लिए विधायक अरुण वोरा के विकास निधि से 53 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। जिसमें वर्षो से उपेक्षित सिविल लाईन मैदान में 10 लाख की लागत से फ्लड लाईट, शहर के महाराजा चौक में पहला अमरेला हाईमास्ट एवं सिविल लाइन चौक में प्रकाश व्यवस्था की गई साथ ही छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 45 वर्ष पुरानी पद्मनाभपुर के मध्य स्थल मिनी स्टेडियम व बाईपास रोड के पास रिक्त भूमि पर कचरो का ढेर का निपटान कर स्वच्छ सुंदर सेंटर पार्क का निर्माण किया गया। स्वच्छता रैंकिग में शहर को उच्चतम स्थान दिलाने के लिए कचरा नुक्कड़ का कायाकल्प कर आस-पास की जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु आवश्यक है। सड़क पर मार्निग-इवनिंग पार्क, योगा मंच, ओपन जिम एवं पाथवे का निर्माण का लोकार्पण के साथ ही सर्वसुविधायुक्त बैडमिटन कोर्ट जिसमें सभी जरुरी सुविधाएं जैसे एलईडी लाईट एवं एस्ट्रोटर्फ भी होगा। इससे खेल प्रतिभा को तराशने की सुविधा के साथ ही खिलाड़ी रात में भी खेल का अभ्यास कर सकेगें एवं खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन हो सकेगा। सेंटर पार्क में बैडमिटन कोर्ट का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान विधायक अरुण वोरा ने कहा कि जनता की मांग के अनुसार मूलभूत सुविधाएं एवं खेल सुविधा के साथ ही उद्यान निर्माण से पर्यावरण सुधार कर प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि दुर्ग के विकास को नया आयाम देने के उद्देश्य से निधियों का सदुपयोग जनता के लिए लगातार जारी है। पार्षद कमला शर्मा ने विधायक व महापौर निधि से जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु खेल से संबंधित सामाग्री प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान नगर निगम एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, भोला महोबिया, दीपक साहू,  संजय कोहले, पार्षद कमला शर्मा, भास्कर कुण्डले, माहेश्वरी ठाकुर, अंशुल पाण्डेय, देव सिन्हा, राजेश शर्मा, अजय मिश्रा, नंदू महोबिया, राजकुमार साहू, आयुष शर्मा, संजीव श्रीवास्तव, जितेन्द्र पात्रे, सुमित वोरा, सिराज अली, विकास यादव आदि उपस्थित थे।