मतदाता सूची तैयार करने रिजर्व प्राधिकृत अधिकारियों को भी मिला प्रशिक्षण
निगम मुख्य कार्यालय के सभागार में आज दिया गया प्रशिक्षण
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई की प्रारंभिक मतदाता सूची तैयार करने एवं दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की सहायता के लिए प्राधिकृत अधिकारी एवं बीएलओ के रूप में नियुक्ति करने के पश्चात इन्हें निगम सभागार में प्रशिक्षण दिया जा रहा है! इसी क्रम में आज निगम सभागार में रिजर्व प्राधिकृत अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया! किन्हीं कारणवश नियमित रूप से लगाए गए प्राधिकृत अधिकारियों के द्वारा कार्य नहीं किए जाने की स्थिति में उनके स्थान पर रिजर्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है! इसी को देखते हुए रिजर्व कर्मचारियों को भी आज प्रशिक्षण दिया गया! प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अंजय तिवारी एवं अरविंद तिवारी ने दिया! चंद्रपाल हरमुख ने निर्वाचक नामावली तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में बताया! कुछ कर्मचारियों को जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया है उनकी रिजर्व के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी, परंतु अब नियमित प्राधिकृत अधिकारी एवं बूथ लेवल ऑफिसर के रूप में ड्यूटी लगा दी गई है! यह कर्मचारी अब मतदाता सूची तैयार करने का कार्य करेंगे! निगम के मुख्य कार्यालय के सभागार में आज समय 12:00 बजे प्रशिक्षण दिया गया! प्रशिक्षण में मतदाता सूची तैयार करने से संबंधित समस्त जानकारी के अलावा दावा/आपत्ति के निराकरण के लिए प्रारूप क, प्रारूप ख, प्रारूप ग एवं प्रारूप क-1 के विषय में जानकारी दी गई! प्राधिकृत कर्मचारी भिलाई निगम की मतदाता सूची तैयार करने, प्रारंभिक मतदाता सूची का आम लोगों को निरीक्षण कराने, दावा तथा आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित फार्म उपलब्ध कराने, फार्म भरने में मार्गदर्शन देने और प्रस्तुत दावा तथा आपत्ति को प्राप्त कर उन्हें आवश्यक प्रतिवेदन के साथ संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करने का कार्य करेंगे! इन सभी कार्यों के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया था! प्रशिक्षण में मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी एवं बूथ लेवल ऑफिसर को संयुक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है! उल्लेखनीय है कि दिनांक 11 एवं 12 फरवरी को प्राधिकृत अधिकारी एवं बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया था! जिसमें विधानसभा क्रमांक 65 भिलाई नगर एवं विधानसभा क्रमांक 66 वैशाली नगर के मतदाता सूची तैयार करने के लिए कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया! प्रशिक्षण में निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया की भी जानकारी दी जा रही है! नए नियमों से अवगत कराया जा रहा है! ताकि मतदाता सूची तैयार करने से लेकर अंतिम प्रकाशन तक की प्रक्रिया में कोई समस्या उत्पन्न न हो! प्रशिक्षित प्राधिकृत अधिकारियों ने आधार पत्रक भरकर जमा भी करना प्रारंभ कर दिया है, आधार पत्रक में विधानसभा क्रमांक एवं नाम, निर्वाचको की संख्या, अधिसूचित वार्ड का विवरण, वार्ड का नाम, वार्ड में शामिल मोहल्ले और क्षेत्र का विवरण, निर्वाचको की कुल संख्या, जिसमें पुरुष, महिला एवं तृतीय लिंग जैसी आवश्यक जानकारी समावेशित कर जमा किया जाना है!