धमधा रोड दुर्ग में चल रहे हुक्का के अवैध कारोबार का पर्दाफाश
दुर्ग :- नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही, जियो खुलकर अभियान के तहत की गई कार्यवाही, गोल्डन बार धमधा रोड दुर्ग में चल रहे हुक्का के अवैध कारोबार का पर्दाफाश, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा रात्रि में दबिस देकर की गई कार्यवाही,आरोपी संचालक अमन भाटिया एवं तेजश साहू के विरूद्ध कोटपा अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही
03 नग हुक्का पार्ट , 11 नग हुक्का फ्लेवर का डिब्बा , 09 नग हुक्का पाईप , 07 नग नोजल प्लास्टिक का , 8 नग चिलम , 3 डिब्बा में कोकोनट कोयला कीमती 4670 रूपये का माल जप्त -00 प्रशांत ठाकुर ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक महोदय , दुर्ग के निर्देशन में रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , दुर्ग ( शहर ) एवं विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक- दुर्ग के मार्गदर्शन में जियो खुलकर नशामुक्ति अभियान के तहत शहर में अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 15.02.2021 को रात्रि 10.45 बजे पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि गोल्डन बार धमधा रोड में अमन भाटिया एवं तेजश साहू द्वारा द्वारा नबालिक युवकों को अवैध रूप से हुक्का के माध्यम से धुम्रपान कराने की व्यवस्था करा रहा है इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक , दुर्ग , श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व में गोल्डन बार धमधा रोड में दबिस देकर रेड कार्यवाही की गई , जहां युवाओं को अवैध रूप से हुक्का से धुम्रपान कराते मिला । मौके से नग हुक्का पार्ट , 11 नग हुक्का फ्लेवर का डिब्बा , 09 नग हुक्का पाईप , 07 नग नोजल प्लास्टिक का , 8 नग चिलम , 3 डिब्बा में कोकोनट कोयला कीमती 4670 रूपये का माल जप्त किया गया । आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ धुम्रपान निषेध एवं धुम्रपान न करने वालो का स्वास्थ्य प्रतिरक्षा अधिनियम की धारा 8 , 11 के अंतर्गत अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही में सउनि . विनोद सिंह थाना मोहन नगर , आरक्षक धीरेन्द्र यादव , फारूख खान वाहन चालक राजेश सिन्हा , प्र.आर. चंद्रशेखर की विशेष भूमिका रही । धारा नाम आरोपी जप्त सामाग्री क . अपराध क्रमांक 1 54/21 छत्तीसगढ़ घुम्रपान अमन भाटिया एवं 03 नग हुक्का पार्ट , 11 नग हुक्का निषेध एवं धुम्रपान न तेजश साहू फ्लेवर का डिब्बा , 09 नग हुक्का करने वालो का स्वास्थ्य पाईप , 07 नग नोजल प्लास्टिक का , प्रतिरक्षा अधिनियम की 8 नग चिलम , 3 डिब्बा में कोकोनट धारा 8 , 11 कोयला कीमती 4670 रूपये का माल जप्त