देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,193 नए मामले मिले

new corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी और गिरावट आने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,193 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। गुरुवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में वृद्धि आई है। कल संक्रमण के 12,881 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,63,394 हो गई है। वहीं, इस दौरान 97 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,111 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,67,741 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 10,896 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,39,542 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं अब तक 1,01,88,007 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
महाराष्ट्र में 75 दिनों बाद  5,000 से अधिक नए मामले
वहीं महाराष्ट्र में 75 दिनों के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए। एक अधिकारी ने बताया, ‘नए मामलों के 38 प्रतिशत यानी 2,105 मरीज अकोला और नागपुर प्रखंडों से हैं। अकोला प्रखंड में अकेले 1,258 नए मरीज मिले हैं जबकि अमरावती नगर निगम में 542 और अमरावती जिले में 191 नए मरीज सामने आए। मुंबई में संक्रमण के 736 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,16,487 पहुंच गए जबकि चार और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बड़कर 11,432 हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुंबई मंडल में 1432 नए मामले आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 19,735 पहुंच गई है।

 

रीसेंट पोस्ट्स