पेट्रोलिंग के दौरान जवानों ने की अंधाधुंध फायरिंग, ग्रामीण घायल

कोरबा। कोरबा जिले के गेवरा खदान इलाके में सीआईएसएफ के जवान ने ग्रामीण पर गोली चला दी। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए घायल ग्रामीण को अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया है।

पूरा घटनाक्रम शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है। रात के वक्त एसईसीएल के गेवरा खदान में CISF की पेट्रोलिंग पार्टी खदान क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी उन्हे एक बोलेरो जीप खदान क्षेत्र में प्रवेश करती नजर आयी।

CISF के जवानों ने जीप को रोककर जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन बोलेरो में सवार लोगो ने जीप ना रोककर भागने लगे। इस दौरान आरोपियों की गाड़ी ने जवानों की गाड़ी को टक्कर भी मार दिया।

इधर, खदान क्षेत्र में भाग रहे बोलेरो सवार लोगों को पीछा करने के दौरान CISF पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों ने कुछ दूर तक बोलेरो का पीछा करने के बाद अंधाधुंध 6 राउंड फायरिंग कर दिया। कमाल की बात ये है कि जवानों ने इस दौरान बोलेरो की खिड़की का शीशा तक नहीं खोला।

गोली चलने के बाद बोलेरो में सवार एक शख्स को जहां गोली लग गयी। इधर फायरिंग के बीच ही आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गये । खदान में हुए इस गोलीकांड में घायल युवक पास के ही गांव खलारी का बताया जा रहा है, जिसे रात की घटना में गोली लगने के बाद बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जवान ने घायल ग्रामीण पर डीजल चोरी का आरोप लगाया है। CISF जवान ने ग्रामीण सालिकराम पर गोली चला दी। जानलेवा हमले में ग्रामीण ने कहा कि वह गुम मवेशी खोजने निकला था। इस दौरान सीआईएसएफ ने गोली चला दी।

SECL के गेवरा खदान में CISF की पेट्रोलिंग पार्टी ने फिल्मी स्टाईल में एक बोलरो जीप का पीछा करते हुए उस पर 6 राउंड गोली चला दी। CISF जवानों की इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है, जिसे बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं दीपका थाना के अनुसार दिनांक 19/02/2021 के दरम्यानी रात्रि को गेवरा कोयला खदान में सीआईएसएफ क्यूआरटी के गस्त के दौरान एक अज्ञात संदिग्ध वाहन के आने पर सीआईएसएफ गस्ती दल द्वारा रोकने के लिये कहने पर नही रोककर सीआईएसएफ के बोलेरो वाहन को टक्कर मारकर भाग रहे थे।

जिससे क्यूआरटी टीम के द्वारा उक्त वाहन को रोकने के लिये फायरिंग किया गया जिससे वाहन में सवार अज्ञात लोग जंगल के अंदर के रास्ते से होते हुये वहाँ से भाग निकले। बाद में थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि अपोलो हास्पिटल बिलासपुर में सालिक राम गोंड पिता बिरन सिंह गोंड उम्र 32 साल निवासी खल्लारी पारा ग्राम नोनबिर्रा थाना पाली जिला कोरबा (छ0ग0) गोली लगने से घायल होकर इलाज के लिये भर्ती है तथा वर्तमान में इलाजरत है एवं खतरे से बाहर है।

जिसके द्वारा अपने कथन में बताया गया कि रात्रि में गेवरा खदान में गाडी लेकर घुसने के दौरान सीआईएसएफ गस्ती दल के द्वारा फायरिंग करने से उसे चोट लगना बताया है, इस घटना के संबंध थाना दीपका में अपराध क्रमांक 52/2021 धारा 186,353,447,427,34 भादवि पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया है तथा थाना दीपका के पुलिस टीम घायल सालिक राम गोंड से पूछताछ करने के लिये अपोलो हास्पिटल बिलासपुर रवाना किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स