महापौर ट्राफी के पहले मैच में कवर्धा, सीटी क्लब भिलाई, और बालोद ने मारी बाजी

दुर्ग । महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व व मंशा के अनुरुप आयोजित प्रदेश स्तरीय महापौर ट्राफी के पहले दिन के हुसे मैच में कवर्धा, सीटी क्लब भिलाई और बालोद ने बाजी मारी। विधायक अरुण वोरा जी व महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा महापौर ट्राफी उद्घाटन के बाद तत्काल दुर्ग पुलिस विरुद्ध कवर्धा के बीच खेला गया जिसमें कवर्धा ने 4 से 6 से मैच को जीत लिया।
उल्लेखनीय है कि पहली बार नगर निगम दुर्ग द्वारा प्रदेश स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजिम महिला समृद्धि बाजार के सामने सिविल लाईन मैदान में कराया जा रहा है। हाकी प्रतियोगिता में विभिन्न जिले से कुल 16 टीम भाग ली है। महापौर ट्राफी हाकी प्रतियोगित का उद्घाटन के बाद तीन मैच खेले गये। जिसमें दूसरा मैच सीटी क्लब भिलाई और एवरग्रीन टीम और तीसरा मैच रायपुर और बालोद के बीच खेला गया। जिसमें कवर्धा, सिटी क्बल भिलाई और बालोद ने जीत हासिल की है। आज 22 फरवरी को शाम से 6 बजे से 9 बजे तक चार मैच खेला जाएगा। जिसमें बिलासपुर विरुद्ध कोरबा, महासमुंद और जगदलपुर, मेयर इलेवन और जांजगीर, तथा राजनांदगांव और रायगढ़ के बीच खेला जाएगा । आज खेले जाने वाले चार मैच में धीरज बाघ, हनीफ खान, सकील खान एम्पायर रहेगें। इसके अलावा आज के मैच के जज अजय लांजेवार, पदमा महिकवार, विनिता नवघरे होगी ।
महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त इंद्रजीत बर्मन तथा शिक्षा एवं खेलकूद प्रभारी मनदीपसिंह भाटिया ने महापौर ट्राफी हाकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी जिले के टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर और सफलता पाने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएॅ दिये ।