विधायक और महापौर ने किया भूमिपूजन, 26 लाख की लागत से बनायेगें नाली

दुर्ग ! अध्यक्ष छ0ग0 राज्य भंडारगृह निमगम व विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज पोटियकला वार्ड 54 के चार स्थानों पर नागरिक सुविधा के लिए नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर वोरा ने कहा प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के राज्य में कोई भी नागरिक अव्यवस्थाओं में नहीं रहेगा उनकी हर सुविधा को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। भूमिपूजन के अवसर पर एमआईसी सदस्य एवं पार्षद अनुप चंदानियाॅ, वित्त प्रभारी दीपक साहू, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, एवं अधिक संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे ।
इस संबंध में महापौर बाकलीवाल ने बताया पोटिया पुरानी बस्ती के सतनामी पारा और नेगी पारा सहित अन्य दो जगहों पर घरों का पानी निकासी के लिए 26 लाख की लागत से नाली का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए आज भूमिपूजन किया गया है। नाली का निर्माण पोटिया चैक से आबादी पारा शेखर साहू घर तक किया जावेगा। उन्होनें बताया बरसात सहित अन्य दिनों में निवासियों को घरों के पानी निकासी की सुविधा जल्द प्राप्त होगी । उन्होनें कहा शहर में नागरिक सुविधाओं के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जावेगी । कार्यक्रम में अंजोरी साहू, सलभ साहू, शेश कुमार सेन, पारख चंदानियाॅ, खेतू यादव, खोमलाल साहू, वेद प्रकाश साहू, सुखेन्द्र साहू, भोलाराम साहू, अश्वन साहू, गोपाल मानिकपुरी, रुपेश साहू, अमृता मोहिले, सुनीता चंदानियाॅ, कल्णणी सेन, इंद्राणी साहू, लोहेश्वरी साहू, बीजवारिन मंडावी, रामकली साहू, देवदास साहू, मंशाराम साहू, सहित अधिक संख्या में निवासी उपस्थित थे ।

रीसेंट पोस्ट्स