कल सुबह के समय भी देरी से आयेगा नलों में पानी-विभाग

तीन सम्पवेल सहित आधा दर्जन से अधिक वार्डो में टैंकर से किया गया पानी सप्लाई

दुर्ग।  नगर पालिक निगम दुर्ग के 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के फिल्टरों का वाल्व बदलने का कार्य अब अंतिम चरण में है। जलगृह विभाग के अधिकारी ने जानकारी में बताया कि देर शाम तक वाल्व बदलने का कार्य पूरा कर लिया जावेगा । जिसके बाद शहर के पानी टंकियों को भरा जाएगा । महापौर एवं आयुक्त के निर्देशानुसार 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट से पानी लेकर शहर के मध्य क्षेत्रों में दोपहर के समय सप्लाई की गई । कल 24 फरवरी को सुबह के समय निर्धारित समय के बाद देरी से पानी सप्लाई किया जा सकेगा। नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है ।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर वासियों को महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप स्वच्छ जल प्रदान करने पानी टंकियों की सफाई के साथ फिल्टरों के वाल्व को बदलने का कार्य किया जा रहा है। विभाग अधिकारी ने बताया 22 फरवरी की शाम और 23 फरवरी की सुबह शहर में जलप्रदाय प्रभावित है। उन्होनें बताया शहर के आदित्य नगर सम्पवेल, रायपुर नाका सम्पवेल, और पदमनाभपुर सम्पवेल में टैंकर के माध्यम से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की गई । वहीं मांग अनुसार ककेलाबाड़ी, कसारीडीह, तितुरडही, पोलसायपारा, आदित्य नगर, कैलाश नगर, मोहन नगर, पदमनाभपुर, शंकर नगर आदि क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पानी पहुॅचाया गया।

रीसेंट पोस्ट्स