देश में दैनिक मरीजों का आंकड़ा 16 हजार के पार, महाराष्ट्र के एक हॉस्टल में एक साथ 229 छात्र कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली। टीकाकरण के बाद कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार से जहां देशवासी सामान्य हालातों की कल्पना कर रहे हैं वहीं पिछले कुछ दिनों में फिर से दैनिक मामलों में तेजी आ रही है। 28 दिनों के बाद देश में दैनिक मामले 16 हजार के पार मिले हैं। पिछले 24 घंटों में देश 16 हजार 886 लोग संक्रमित पाए गए। इसके पहले 28 जनवरी को सबसे ज्यादा 18 हजार 912 लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 46 हजार तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र के एक हॉस्टल से 229 छात्र संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक1 करोड़ 7 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 48 हजार 691 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। वहीं 1 लाख 56 हजार 742 मरीजों की मौत हो गई है। रोजना मिलने वाले मरीजों के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश है। एक हफ्ते पहले तक इस मामले में भारत टॉप-10 देशों की सूची से बाहर था लेकिन मरीजों की बढ़ती रफ्तार के साथ टॉप 10 देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।
डरा रहे महाराष्ट्र के आंकड़े
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े डराने लगे हैं। दिन-ब-दिन हालात भयावह होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बुधवार को 318 नए मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र के वाशिम जिले के रिसोड तहसील के देगांव स्थित एक स्कूल के छात्रावास में 229 छात्र और तीन कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस हॉस्टल के 190 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। हॉस्टल में रह रहे सभी छात्र अमरावती जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए हैं।