फोर्टिफाईड मिश्रित चावल ही लिया जाएगा 28 फरवरी के पश्चात

दुर्ग।  कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई। जिसमें भारतीय खाद्य निगम, जिला विपणन कार्यालय, खाद्य विभाग और जिले के राईस मिलर्स उपस्थित रहे। भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि ने बैठक में अवगत कराया कि 28 फरवरी के बाद से सी.एम.आर के तहत उपार्जित किया जाने वाला उसी चावल को लिया जाएगा। जिसमें फोर्टी फाईड (चावल) मिश्रित हो। एक क्विंटल चावल में एक किलो फोर्टी फाईड (चावल) मिश्रित किया जाना है।
राईस मिलर्स के प्रतिनिधि ने बैठक में निवेदन किया है कि वे शासन के निर्देशों के अनुसार फोर्टी फाईड (चावल) मिश्रित सी.एम.आर देने को सहमत हैं, किन्तु वर्तमान में प्रदेश में कहीं भी फोर्टी फाईड (चावल) उपलब्ध नहीं है। यह चावल प्रांत के बाहर से मंगाया जाता है, जिसको लाने में समयावधि भी अधिक लगेगी तथा इसकी दर को लेकर भी संशय है। अत: 28 फरवरी की अंतिम तिथि में शिथिलता की मांग राईस मिलरों की ओर से की गई।
जिला विपणन अधिकारी दुर्ग की ओर से खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान में से अतिशेष धान का ई आक्सन के माध्यम से विक्रय किया जाना है। जिसके संबंध में राईस मिलरों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा मौके पर राईस मिलरों की ओर से उठाये गये बिन्दुओं का त्वरित निराकरण भी किया गया।

रीसेंट पोस्ट्स