फ्लावर शो के प्रतिभागियों को महापौर ने दिये पुरस्कार और किया सम्मानित

दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज महापौर कक्ष में फ्लावर शो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत सम्मानित किये। इस दौरान सभापति राजेश यादव, पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, वित्त प्रभारी दीपक साहू, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, सामान्य प्रशासन प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी, महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू, पार्षद नजहत परवीन, एल्डनमेन रत्ना नारमदेव, अजय मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को राजेन्द्र पार्क में पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा के नेतृत्व में फ्लावर शो का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न प्रजाति के फूल, पौधों की प्रदर्शनी के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएॅ आयोजित किया गया। निगम के इस विशाल फ्लावर शो को पूरा दुर्ग शहर ने सराहा व मुक्त कंठ से प्रसंशा की। फ्लावर शो में बोन साइज पौधे के लिए 6 वर्षीय इनायत परवीन को प्रथम वहीं राजकुमार द्वितीय, तृतीय स्थान मनन ने प्राप्त किया । इसी प्रकार फोलिऐजा में प्रथम स्थान विनोद कुमार, द्वितीय स्थान राजकुमार, तृतीय स्थान अशोक परगनिया को पुरस्कृत किया गया । विशेष पुरस्कार के रुप में आर.के. मुखर्जी को वर्मी खाद प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया । इसके अलावा कार्यक्रम में बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए मैजिशियन एस0 कुमार और उसकी टीम को पुस्कार दिया गया । कार्यक्रम में नैनिका सिंह राठौर द्वारा चाॅकलेट बनाया गया था उन्हें भी पुरस्कृत किया गया । आॅर्गेनिक खाद के लिए संतोष और रामअंजिल को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में छ0ग0 राज्य की गरवा, नरवा, घुरवा बारी को प्रोत्साहित करने के लिए स्व सहायता समूह को और छ0ग0 व्यंजन गढ़ कलेवा हेतु महिला स्व सहायता समूह को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए ब्लाक अध्यक्ष अलताफ अहमद, एमआईसी प्रभारी सुश्री जमुना साहू दीपक साहू, एवं प्रकाश भारद्वाज, मीना पाॅल को सम्मानित किया गया । इस दौरान सुशील भारद्वाज, संदीप वोरा, अनीश राजा, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, एल्डरमेन गोलु अजय गुप्ता ,विकास यादव, निकिता मिलन छाया चैधरी अजर जमीन, कन्या ढीमर, सरिता ताम्रकार, संजू धनकर, निखिल खिचरिया, विमल यादव, एनी पीटर, कृष्णा देवांगन, देव सिन्हा, पासी अली, सौरीा ताम्रकार, सैयद सैफ उपस्थित थे ।

रीसेंट पोस्ट्स