वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट से 1335 अंक लुढ़का सेंसेक्स

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। वैश्विक बाजारों में आई भारी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखा। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयरों में देखी जा रही है। सुबह 11.16 बजे सेंसेक्स 1335.79 अंक यानी 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 49703.52 के स्तर पर था। निफ्टी इस दौरान 355 अंक नीचे 14742.35 के स्तर पर था। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.4 लाख करोड़ रुपये घटकर 202.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कल 206.18 लाख करोड़ रुपये था।

917 अंक नीचे खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 917.24 अंक (1.80 फीसदी) की गिरावट के साथ 50122.07 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 267.80 अंक यानी 1.77 फीसदी नीचे 14829.60 के स्तर पर खुला।

इसलिए आई गिरावट
अमेरिकी बाजारों में आई भारी बिकवाली के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट है। दरअशर, अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने और टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली के चलते प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। नैस्डैक इंडेक्स 478 अंकों की गिरावट के साथ 13,119 पर बंद हुआ था और डाउ जोंस 559 अंक नीचे बंद हुआ था। जापान का निक्केई इंडेक्स 737 अंक नीचे 29,430 पर है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 771 अंक नीचे 29,303 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स दो-दो फीसदी नीचे है।

12 फीसदी प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ रेलटेल का आईपीओ
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का आईपीओ शेयर बाजार में 12 फीसदी प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी ने आईपीओ में शेयर के लिए प्राइस बैंड 93-94 रुपये तय किया था। जबकि बीएसई पर शेयर 109 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का का इश्यू 42.39 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। 16 फरवरी 2021 को आम बोली के लिए आईपीओ खुला था। इस आईपीओ का लॉट साइज 155 इक्विटी शेयरों का था। यानी निवेशकों के लिए कम से कम 14,570 रुपये का निवेश करना अनिवार्य था। मालूम हो कि रेलटेल का यह आईपीओ इस साल का सातवां आईपीओ था। इससे पहले इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, इंडिगो पेंट्स, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, स्टोवक्राफ्ट, न्यूरेका लिमिटेड और ब्रुकफील्ड इंडिया रीयल एस्टेट ट्रस्ट के आईपीओ बाजार में आ चुके हैं।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.05 बजे सेंसेक्स 659.32 अंक (1.29 फीसदी) नीचे 50,379.99 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 115.35 अंक (0.77 फीसदी) नीचे 15,097.35 के स्तर पर था।

बढ़त पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 450.78 अंक (0.89 फीसदी) की बढ़त के साथ 51,232.47 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 132 अंक यानी 0.82 फीसदी ऊपर 15,114 के स्तर पर खुला था।

तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 257.62 अंक यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 51039.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 115.35 अंक यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 15097.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

रीसेंट पोस्ट्स