एक बार फिर आईपीएल 2021 पर मंडरा रहे संकट के बादल

मुंबई। कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर से आईपीएल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बार महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण के कारण बीसीसीआई चिंता में हैं। क्योंकि आईपीएल के अधिकतर मैच मुंबई में कराने की योजना बन चुकी हैं। यदि हालात साथ नहीं देते तो बीसीसीआई आईपीएल के मैचों को अन्य शहरों में शिफ्ट करा सकता है।
बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन के लिए हाल ही में चेन्नई में नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है और टूर्नामेंट के स्थान और शेड्यूल को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल टी-20 लीग के लिए स्थानों का चयन है। इससे पहले ऐसी खबरें थी कि आईपीएल के सभी मुकाबले महाराष्ट्र के चार स्टेडियमों में कराए जा सकते हैं। लेकिन राज्य में तेजी से कोविड-19 के मामलों ने बीसीसीआई की चिंताए बढ़ा दी हैं और उसे अपने दूसरे प्लान पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए प्लान के तहत देश के चार-पांच अलग स्थानों पर आईपीएल 2021 के मैचों का आयोजन करवा सकती है। अगर कोरोना की दूसरी लहार में तेजी बरकरार रहती है तो आयोजकों के लिए महाराष्ट्र में लीग का आयोजन कराना मुश्किल होगा। ऐसे में कोलकाता, बंगलूरू, चेन्नई और हैदराबाद को विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। प्लान-बी के मुताबिक, लीग मुकाबले ऊपर के चार शहरों और नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद के नए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराए जा सकते हैं। इसमें बीसीसीआई चयनित स्थानों को बायो बबल में बदल सकती है।
बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया था। लेकिन अब जब स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर हुई है और टीकाकरण भी शुरू हो चुका है तब ऐसे में लीग का आयोजन भारत में ही होगा। फिलहाल आईपीएल नए सीजन के लिए हाल ही में हुई नीलामी में टीमों ने 145 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर 57 खिलाडिय़ों का चयन किया था।

रीसेंट पोस्ट्स