कोविड टीके के लिए 5 निजी अस्पताल भी चिन्हांकित

दुर्ग:- जिले में वरिष्ठ ( 60 वर्ष के व्यक्तियों) नागरिकों व चिन्हांकित (20 मरीज बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 के मध्य को को मॉर्बिड) व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। इन लाभार्थियों को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाएं (मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्र) अथवा पी.एम. जे.ए.वाय/सी.जी.एच.एस निजी अस्पताल में सेवा प्रदाय किया जाएगा। ऐसे निजी संस्था संस्था है जो कोविड-19 टीकाकरण सेंटर के रूप में कार्य करेंगे, उन्हें कोविड-19 टीकाकरण के समस्त दिशा निर्देशों का पालन करना होगा तथा टीकाकरण के दौरान गुणवत्ता व सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी साथ ही भारत सरकार द्वारा संचालित कोविड-19 टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को (कोविन 2.0) का उपयोग करते हुए कोविड-19 टीकाकरण किया जाना होगा। निजी अस्पतालों में टीकाकरण सत्र आयोजन हेतु कोविड-19 टीकाकरण स्थल में दिशा निर्देश के अनुसार निजी अस्पताल में पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो, कोविड-19 के संधारण हेतु आवश्यक कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध हो, अस्पताल में वाक्सिनतेर तथा वैक्सीनेशन टीम उपलब्ध हो, टीकाकरण पश्चात ए.ई.एफ.आई के प्रकरणों के आवश्यक उपचार हेतु सुविधा उपलब्ध हो। निजी अस्पतालों में उक्त सुविधाओं का वेरिफिकेशन जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा तथा निकटतम कोल्ड पॉइंट सुनिश्चित किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा निजी संस्थाएं को कोविड वैक्सीनशन सेन्टर प्रबंधक हेतु आईडी व पासवर्ड क्रिएट किया जाएगा। इसी प्रकार कोविड वैक्सीनशन सेन्टर प्रबंधक द्वारा वैक्सीनेटर व वेरिफायर हेतु आईडी व पासवर्ड क्रिएट किया जाएगा। लाभार्थियों को टीकाकरण स्थल पर निम्न में से कोई एक पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा जिसमें आधार कार्ड, इलेक्ट्रोल फोटो आईडेंटिटी कार्ड(एपिक), पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड एनपीआर कार्ड, पेंशन दस्तावेज फोटो सहित होना आवश्यक है। 45 से 59 वर्ष के मध्य वाले को मॉर्बिड लाभार्थियों को एमसीआई रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी प्रमाण पत्र को कोविन 2 में अद्यतन करना होगा अथवा प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी टीकाकरण स्थल पर उपलब्ध कराना होगा। लाभार्थियों के पंजीकरण हेतु 3 प्रक्रियाएं हैं जिसमें
1. स्व-पंजीकरण- लाभार्थियों द्वारा 1 मार्च से कोविन 2 अथवा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण हेतु स्व पंजीकरण कराया जा सकता है। पोर्टल या ऐप में सरकारी तथा निजी अस्पताल कोविड वैक्सीनशन सेन्टर प्रदर्शित होंगे साथ ही टीकाकरण हेतु उपलब्ध प्लॉट (तिथि व समय)भी प्रदर्शित होंगे। लाभार्थी अपनी सुविधानुसार कोविड-19 टीकाकरण हेतु कोविड-19 सेंटर तिथि व समय का चयन कर सकते हैं।
2. सत्र स्थल पर पंजीयन- लाभार्थी कोविड-19 टीकाकरण स्थल पर जाकर वॉक इन रजिस्ट्रेशन कर कोविड-19 टीकाकरण करा सकते हैं।
3. फैसिलिटेट कोहर्ट पंजीयन- जिलों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को मितानिन, नगरी निकाय, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि व महिला स्व सहायता समूह द्वारा सत्र स्थल पर मोबिलाइज किया जाएगा।
कोविड-19 टीकाकरण पश्चात समस्त लाभार्थियों को कोविन 2 पर डिजिटल क्यूआर कोड आधारित प्रोविजनल फाइनल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रमाण पत्र एसएसएम एस द्वारा प्राप्त लिंग से भी डाउनलोड किया जा सकता है। शासकीय अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण बिना किसी शुल्क से किया जाएगा परंतु निजी अस्पतालों में अधिकतम 100 रुपये सर्विस शुल्क तथा राशि 150 रुपये वैक्सीनेशन हेतु। इस प्रकार कुल 250 रुपए प्रति लाभार्थी प्रति डोज लिया जाएगा । यह लाभार्थी द्वारा देय होगा। निजी अस्पतालों को 150 रुपए राशि प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी कोविड-19 के खाते में प्रदाय करना होगा जिसके पश्चात ही निजी अस्पतालों को वैक्सीन प्रदाय किया जाएगा। जिले के कुल 5 हॉस्पिटल स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई, सनशाइन हॉस्पिटल भिलाई, चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल नेहरू नगर भिलाई , एसआर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर चीखली दुर्ग, मित्तल भिलाई हॉस्पिटल, पीएमजेए वाय इंपैनल्ड निजी अस्पताल में उक्त लाभार्थियों हेतु कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। समस्त मेडिकल कॉलेज/ जिला चिकित्सालय में लाभार्थियों हेतु पृथक कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिले के 01 ऐसे स्वास्थ्य संस्था जहां पूर्व में कोविड-19 सत्र का आयोजन नहीं किया गया हो। उक्त लाभार्थियों हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहका में किया जाएगा। समस्त जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में जहां वर्तमान में कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। वहां स्वास्थ्य तथा अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता के टीकाकरण के पश्चात में वरिष्ठ नागरिकों को तथा 45 से 59 वर्ष के मध्य को मॉर्बिड को कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। जिले में वृद्धा आश्रम पुलगांव एवं भिलाई एवम दुर्ग नगर निगम में सदन में मोबिलाइज किया जा रहा है। निजी अस्पतालों में केवल ऑनलाइन पंजीकरण ( सौ प्रतिशत ओपन स्लॉट) व शासकीय अस्पतालों में केवल सत्र स्थल पंजीकरणध् फैसिलिटेट कोहॉट पंजीकरण (100 प्रतिशत स्लॉट) में किया जाएगा।