276 अधिकारियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज, CM बघेल ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू है आज सदन में बीजेपी के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने पूछा कि 2019-20 से 3 फरवरी 2021 तक कितने लोगों का बिजली बिल हाफ हुआ है। जिसका जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि वर्ष 2019-20 से नवंबर 2020 तक प्रदेश के घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को कुल 1,271.84 करोड़ का लाभ दिया गया और नवंबर 2020 की स्थिति में उक्त योजना के अंतर्गत 38 लाख 68 हजार 462 उपभोगताओं को लाभ मिला।
वहीं कांग्रेस के विधायक सतनारायण शर्मा ने पूछा कि EOW में 31 जनवरी 2021 तक कितने अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है ? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया 21 जनवरी 2021 तक 276 अधिकारियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है, कुल 345 शिकायतों में 60 शिकायतों को संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। एक शिकायत पर अपराध औऱ 5 शिकायतों पर प्रारंभिक जांच में पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है, 36 शिकायतों को अप्रमाणित पाए जाने पर नस्तीबद्ध किया गया है। 42 शिकायतों में विभागों से पुर्वानुमोदन अपेक्षित है, शेष 201 शिकायत में कार्रवाई जारी है।