लगभग एक दर्जन गांवों को लो वोल्टेज व अन्य विद्युत समस्याओं से मिलेगी राहत
खैरझिटी उपकेंद्र में टेस्ट किया गया 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर
दुर्ग:- उपभोक्ताओं एवं किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ सतत विद्युत सप्लाई देने हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा दुर्ग जिले के धमधा ब्लाॅक में स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) खैरझिटी में 3.15 एम.व्ही.ए. का एक अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर टेस्ट चार्ज किया गया है, जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग एक दर्जन गांवों के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सुविधा मिलेगी। साथ ही यहां के किसानों को लो-वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी। विद्युत कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदाय करने के उद्देश्य से तत्परता से कार्य कर रही है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रवाह योजना के अंतर्गत किया गया है। पटेल ने इसे ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए उपलब्धि बताते हुए कहा कि 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन खैरझिटी में अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्राम खैरझिटी, भाठाकोकड़ी, रौंदा, परसकोल, बिरेभाटा, डीपारा, इरेतरा, धूमा, घोटवानी सहित लगभग 12 गांवों के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। कार्यपालक निदेषक पटेल ने उच्चदाब एवं निम्नदाब के समस्त बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली बिल का भुगतान अविलंब करें। इससे विभाग की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और विद्युत विकास के कार्याें को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।