शेयर बाजार: 744 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम
नई दिल्ली:- आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 744.85 अंक (1.45 फीसदी) की गिरावट के साथ 50,699.80 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 218.85 अंक यानी 1.44 फीसदी नीचे 15,026.75 के स्तर पर खुला। 470 शेयरों में तेजी आई, 971 शेयरों में गिरावट आई और 70 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली
दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के चलते आज घरेलू बाजार में भी दबाव रहा। बुधवार को नैस्डैक इंडेक्स 2.70 फीसदी नीचे 12,997 पर बंद हुआ। डाउ जोंस और S&P 500 इंडेक्स में 1.39 फीसदी की गिरावट आई। जापान का निक्केई इंडेक्स 517 अंक नीचे 29,042 पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 816 अंकों की गिरावट के साथ 29,064 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट, कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में 1.74 फीसदी की गिरावट है।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हिंडाल्को, टाटा स्टील, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें मेटल, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 297.74 अंक (0.58 फीसदी) नीचे 51,146.91 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 124.80 अंक (0.82 फीसदी) नीचे 15,120.80 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 453.06 अंक (0.90 फीसदी) की तेजी के साथ 50,749.95 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 141.00 अंक यानी 0.95 फीसदी ऊपर 15,060.10 के स्तर पर खुला था।
बुधवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
बुधवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1147.76 अंक यानी 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 51444.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 326.50 अंक यानी 2.19 फीसदी ऊपर 15245.60 के स्तर पर बंद हुआ था।