भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 16838 नए कोरोना मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश में 16,838 नए मामले सामने आए हैं, अब देश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.11 करोड़ के पार चला गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1,11,73,761 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 113 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है और कोविड-19 की वजह मृतकों की संख्या 1,57,548 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 13,819 मरीज ही कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना वायरस के दैनिक मामले, स्वस्थ मामलों से ज्यादा आ रहे हैं। यही कारण है कि फिर से देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 13,819 मरीजों के ठीक होने के बाद देश में इस खतरनाक वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,08,39,894 हो गया है। हालांकि देश में कोरोना के सक्रिय मामले अभी दो लाख से कम है लेकिन जिस रफ्तार से ये आंकड़ें बढ़ रहे हैं, ये एक तरह से चिंता का विषय हो सकता है।