छत्तीसगढ़ मेहर समाज की प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह 7 मार्च रविवार को

महादेव घाट रायपुर में,सीएम भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि

जगत गुरू संत शिरोमणि रविदास जी की 644 वां जन्म दिवस प्रकाश पर्व इस वर्ष शनिवार 27 फरवरी को देश भर में तथा छत्तीसगढ़ के सभी जिलोंमें धुम-धाम से मनाया गया।माघी पूर्णिमा के बाद लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जयंती कार्यक्रम आयोजित होता है! इसी प्रकार छत्तीसगढ़ मेहर समाज के लोगों द्वारा प्रति वर्ष फरवरी-मार्च माह में प्रदेश भर से लोग मिलकर बड़े स्तर में जयंती समारोह का आयोजन करते है! इस वर्ष रविवार 7 मार्च को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हैं!कार्यक्रम स्थल महादेव घाट रायपुर में सुबह 10 बजे से गुरूदेव की पूजा अर्चना कर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

मीडिया विभाग के देवेन्द्र लहरी ने जानकारी देते हुए बताया राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि – भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ.ग. शासन) विशिष्ट अतिथि – शिव डहरिया (मंत्री नगरीय प्रशासन) विकास उपाध्याय (विधायक संसदीय सचिव) विनोद सेवनलाल चंद्राकर (विधायक संसदीय सचिव) एजाज ढेबर (महापैर रा.न.नि.) कार्यक्रम की अध्यक्षता खिलावन बघेल (प्रदेशाध्यक्ष छ.ग. मेहर समाज) करेंगे।

वार्षिक अधिवेशन में निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित है! राज्य स्तरीय संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह,विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन,समाज के प्रतिभावान व्यक्तित्व को विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा सम्मान दिया जायेगा इसमें मेधावी छात्र, किसान, लोक कलाकार,मीडिया व पत्रकारिता, कवि लेखक रचनाकार साहित्यकार,खेलकूद,शिक्षक, समाजिक कार्यकर्ता, तथा विशेष विशिष्ट सम्मान,सामूहिक आदर्श विवाह मे हमारे मुख्य अतिथियों द्वारा वर वधु को आशिर्वाद दिया जायेगा,वरिष्ठ जनो का सम्मान व उद्बोधन,अतिथियो का स्वागत तथा उद्बोधन,सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे स्कूली बच्चों तथा समाज के सांस्कृतिक संस्था द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

पत्रकार वार्ता के दौरान महासचिव परदेशी राम लहरी,कोषाध्यक्ष राकेश मेहर, युवाध्यक्ष तुलसी दौड़िया,युवा सचिव खेमराज बाकरे,धनेश्वर लहरी,पुनम पठारी,मनोज लहरी व अन्य उपस्थित थे!इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश भर से मेहर समाज के सभी समितियों के लोगों को शामिल होने आमंत्रित किया गया है!साथ में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज को भी आमंत्रित किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स