महापौर एवं आयुक्त ने ठगड़बांध सौंदर्यीकरण कार्य का किया अवलोकन

दुर्ग:-  नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज आयुक्त हरेश मंडावी के साथ कार्य की प्रगति का अवलोकन किया गया । इस मौके पर आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । इस दौरान लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता राजकिशोर पालिया, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा एवं ऐजेंसी ओम कंसलटेंट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

ठगड़बांध सौंदर्यीकरण ड्राइंग डिजाईन अनुसार कार्य में तजी लायें
आयुक्त श्री मंडावी ने महापौर श्री बाकलीवाल के साथ पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किये जा रहे ठगड़ाबांध के ड्राइंग डिजाईन का अवलोकन किया गया । उन्होनें कार्य योजना की जानकारी ली । उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित कर कहा बांध के अंदर जो भी विकास करना है, गहरीकरण, सफाई कार्य करना है उसे बारिश के पूर्व जून तक पूरा कर लेवें। चूंकि पानी भरने के बाद अंदर का कार्य नहीं हो पायेगा । उन्होनें कहा बाहर के काम को तो बाद में भी कर सकते हैं। उन्होनें कहा कार्य की प्रगति बहुत धीमा है अतः कार्य में तेजी लायें ।

रीसेंट पोस्ट्स