सड़क, नाली किनारे सीएनडी वेस्ट न हो ध्यान रखें – आयुक्त

16 वार्डो में चिन्हित ब्यूटीफिकेशन स्थलों का आयुक्त ने किया निरीक्षण

दुर्ग :- आयुक्त हरेश मंडावी ने आज तकियापारा वार्ड 8 से कातुलबोर्ड वार्ड 60 तक 16 वार्डो का भ्रमण कर स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत चिन्हित ब्यूटीकेशन स्थलों का निरीक्षण कर स्थलों में पेंटिंग्स और स्थल को दुरुस्त करने अधिकारियों को निर्देश दिये । उन्होनें वार्डो में सीटी-पीटी शौचालय, सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर वहाॅ की साफ-सफाई का अवलोकन किये । इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीश केशवानी, उपअभियंता स्वेता महलवार, श्रीमती अर्पणा सेलारे मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, सफाई सुपरवाईजर उपस्थित थे । तितुरडीह वार्ड में भ्रमण के दौरान पार्षद अरुण सिंह, तथा श्रीमती उषा ठाकुर ने आयुक्त से मुलाकात कर वार्ड में समस्याओं से अवगत कराये ।

समस्त वार्ड के सड़क और नालियों के किनारे से सीएनडी/मटेरियल हटवायें-
आयुक्त श्री मंडावी ने सभी वार्ड इंजीनियरों को निर्देशित कर कहा कि वार्ड भ्रमण के दौरान देखने में आ रहा है कि बहुत से वार्डो में सड़क और नालियों के किनारे भवन मटेरियल पड़े हुये हैं कहीं-कहीं पर सीएनडी वेस्ट पड़ा हुआ है जो सड़क को गंदा और नालियों को जाम कर दे रहा हैं। सभी वार्ड इंजीनियर ध्यान रखें, संबंधितों से संपर्क कर सीएनडी वेस्ट हटवायें या जप्त करें, भवन मटेरियलों को भी हटवायें । स्वच्छता सर्वेक्षण में यह भी महत्वपूर्ण कार्य है । जिससे हमारा शहर साफ-सुथरा नजर आयेगा।

वार्डो के तालाब और शौचालयों की साफ-सफाई करायें-
आयुक्त मंडावी ने आज तकियापारा वार्ड, हरनाबांधा वार्ड, शंकर नगर वार्ड 10-11, मोहन नगर वार्ड 12-13, सिकोला भाठा वार्ड 14, करहीडीह वार्ड 15, सिकोला बस्ती वार्ड 16, औद्योगिक नगर वार्ड 17-18, शहीद भगत सिंह वार्ड 19-20, आदित्य नगर वार्ड 21, कातुलबोर्ड वार्ड 59-60 का भ्रमण किया गया। उन्होनें वार्डो में तालाबों, और शोचालयों का निरीक्षण करने के साथ चिन्हित ब्यूटीफिकेशन स्थलों का अवलोकन किया गया । उन्होनें तालाबों से कचरा बाहर निकालने निर्देश दिये । शौचालयों की बेहतर सफाई रखने कहा ।