स्लम क्षेत्र वार्डो में मोटरसाइकिल से पहुॅचे आयुक्त, ब्यूटीफिकेशन हेतु स्थलों और शौचालयों का किया निरीक्षण

दुर्ग! आयुक्त हरेश मंडावी ने आज शहर के विभिन्न 16 वार्डो का भ्रमण कर शौचालयों की सफाई का निरीक्षण किया गया । उन्होनें स्लम क्षेत्रों के इन वार्डो में जहाॅ बड़ वाहन नहीं जा सकता था वहाॅ मोटरसाइकिल से पहुॅचकर अवलोकन किये । उन्होनें सुलभ शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों में केयरटेकर रखने के साथ दिन में 3 बार सफाई करने, तथा टूट-फूट को ठीक करने अधिकारियों को निर्देश दिये । भ्रमण के दौरान सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता आर0के0 जैन, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, एवं वार्ड सुपरवाईजरें उपस्थित थे ।
ब्यूटीफिकेशन स्थलों में स्वच्छता सर्वेक्षण का ही पेंटिंग करायें-
आयुक्त श्री मंडावी ने आज दीपक नगर वार्ड, आमादी मंदिर वार्ड, गायत्रीमंदिर वार्ड, संतराबाड़ी वार्ड, पोलसायपारा वार्ड, पचरीपारा वार्ड, अस्पताल वार्ड, तमेरपारा वार्ड, लंगूरवीर मंदिर वार्ड, ब्राम्हणपारा वार्ड, चण्डीमंदिर वार्ड, शिवपारा वार्ड, बाबारामदेव मंदिर वार्ड, गंजपारा वार्ड, आजाद वार्ड और मीलपारा वार्ड में भ्रमण कर वहाॅ के शौचालयों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया । उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित कर कहा सभी शौचालयों की रंगाई-पुताई कर स्वच्छता सर्वेक्षण का ही पोस्टर लगायें। इसके अलावा कुछ वार्डो में ब्यूटीफिकेशन के लिए स्थल का भी चयन किया गया । उन जगहों पर सुन्दर पौधे आदि लगाकर सौदर्यीकरण करने निर्देश दिये ।
नालियों, सड़कों की सफाई का भी किये निरीक्षण –
आयुक्त ने मोटरसाइकिल में बैठकर आज वार्डो का भ्रमण किये। उन्होनें 16 वार्डो के शौचालयों के साथ ही वार्ड की नालियों और सड़कों की सफाई का अवलोकन किया। उन्होनें स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा सड़कों की एैसे सफाई करायें की सड़क पर धूल न हों, और नालियों में तलाचा से सफाई करायें। उन्होनें विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा वार्डो के एैसे नालियों को चिन्हित करें जिसमें पेटिंग आदि कर उस भाग को सुन्दर बनाया जा सके ।