ग्रीष्मकाल में जल संकट से निपटान की रखें तैयारी, नगर निगम व सिंचाई विभाग पेयजल हेतु रहे सतर्क : वोरा

दुर्ग। निगम क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु के दौरान हेण्ड पंप सूखने व भू-जल स्तर नीचे गिरने की शिकायत हर वर्ष बनी रहती है। वहीं दूसरी ओर अमृत मिशन योजना का कार्य भी अपूर्ण है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने गर्मी बढऩे के पूर्व सिंचाई विभाग को शिवनाथ नदी में पर्याप्त पानी छोडऩे एवं शहर के 24 तालाबों को भी निस्तारी के लिए पानी भरने के लिए निगम को कार्ययोजना तैयार करने कहा साथ ही निगम आयुक्त को पत्र भेजकर पुलगांव नाला डायवर्सन, शंकरनाला, कसारीडीह नाला, गिरधारी नाला का निर्माण, टैंकर रिपेयरिंग, बोर एवं मोटर पम्प रिपेयरिंग व शिवनाथ नदी इंटकवेल की मोटर, ट्रासफार्मर व फिल्टर प्लाट के पम्पो का मेन्टेनेंस, इंदिरा मार्केट यूनिशेड का निर्माण, वार्डो की जर्जर सड़को का डामरीकरण का कार्य, मोर मकान-मोर चिन्हारी के बोरसी एवं उरला स्थित आवासों में मूलभूत समस्याओं का निराकरण, जनता से वसूली गई टैक्स के शिक्षा उपकर के एवज में शहर के स्कूलों में संधारण कार्य, तालाबों की सफाई एवं संधारण कार्य, शहर के उद्यानों में रिपेयरिंग मेंटेनेंस के साथ ही पौधो के लिए पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया। श्री वोरा ने कहा कि शहर की बढ़ती जनसंख्या के अनुरुप ग्रीष्म ऋतु में जल संकट निदान हेतु नगर निगम अपनी आवश्यक मशीनरी दुरुस्त करते हुए पहले से ही मुस्तैद रहे ताकि जनता को पेयजल एवं निस्तारी की समस्या ना हो।