हथियार लेकर आम जनो को लुटने एवं डराने धमकाने वाला बदमाश रोज़ान स्टारली कड़ी मसक्कत के बाद गिरफ्तार

bhilai nagar

आरोपी युवक के विरुद्ध थाना भिलाई नगर सहित कई थाने में अपराध पंजीबद्ध है

भिलाई :- आरोपी के कब्जे से अलग अलग स्थानो से एक धारदार तलवार , खुखरी एवं चापड़ बरामद किया गया विगत एक माह से लगातार अपने आतंक से आम लोगो को भयभीत करके रखा हुआ था जिले में कानुन व्यवस्था को बनागे रखने एवं क्षेत्र मे परिशांति कायम रखने के लिये जिले के पुलिस कमान यो प्रशांत ठाकुर ( भापुसे . ) के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को समय समय पर दिये दिशा निर्देशन के पालन मे त्वरित कार्यवाही करते हुये धाना भिलाई नगर की पुलिस टीम ने आज दिनांक को एक ऐसे मनचले एवं शरारती किश्म के अपराधी रोशन स्टारला जा विगत एक माह से थाना भिलाई नगर सहित अन्य धानों में अपने आतंक एवं अपराधिक कृत्य से आम जन मानस के मन में भय का वातावरण व्याप्त कर दिया था । जिसके विरुद्ध थाना भिलाई नगर मे विगत एक माह के भीतर लुट , मारपीट , तोड़फोड़ , आस एक्ट सहित 05 अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी की पतासजी हेतु रोहित कुमार झा ( रा.पु.से. ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं श्री राकेश कुमार जोशी हरायुसे के मार्गदर्शन में थाना भिलाई नगर क्षेत्र से आरोपी रोशन स्टारली पिता सी एस स्टारली उम्र 24 साल साकिन प्लाट नं . 14 सड़क 03 कपाल नगर कोहका को दिनाक 11.03.2021 को क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग करते हुये जयंती स्टेडियम के पास से पकड़कर गिरफ्तार किया गया है । थाना भिलाई नगर में दिनांक 22.02,2021 को प्रार्थी जफर खान एवं प्रार्थिया गीता पटेत की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्र .99 / 2021 धारा 294 , 506 भादवि एवं 25,27 आम्र्स एक्ट एवं अपराध क्र . 10122021 धारा 294 , 506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है इसी प्रकार प्रार्थी गणेश चन्द्राका की रिपोर्ट पर चाना भिलाई नगर मे अपराध क्र 109/2021 पारा 394 भादवि एवं प्रार्थी अर्पित शर्मा की रिपोर्ट पर अपराध का 110/2021 धारा 2947 , 506 , 33 , 427,54 भादवि का अपराध आरोपी रोशनस्टारली पिता सी एस स्टारती उम्र 24 साल साकिन प्लाट नं . 14 सड़क 03 कपात नगर कोहका एवं – उनके अन्य साथियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी का लगातार पतासजी किया जा रहा था जो दिनांक 11.03.2021 को थाना भिलाई नगर में मुखवीर से सूचना प्राप्त हुयी कि , जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर भिलाई के पास रोशन स्टारली जो अपने पास बैग पीठ में लटका कर हाथ मे एक धारदार तलवारनुमा चाकु लेकर आम लोगो को डरा – धमका रहा है कि सूचना पर थाना भिलाई नगर के दिवस अधिकारी एवं पेट्रोलिंग पार्टी मय गवाहन को साथ लेकर मुखबीर के बताये हुये स्थान पर जाकर पेराबंदी कर आरोपी रोशन स्टारली को पकड़े एवं उसके कब्जे से एक धारदार तलवारनुमा खुखरी को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी रोशन स्टारली का मेमोरंडम कथन लिया गया जो पूर्व में अपने द्वारा पटित किये गये अपराधों में इस्तेमाल किये गये तलवार चापर एवं लुटे गये आधार कार्ड को इसके निशादही पर जब्त किया गया है । आरोपी को थाना भिलाई नगर एवं नेवई मे पुर्व में पंजीबद्ध अपराद्ध अपराध मे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । ही साथ आरोपी के लगातार अपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखकर उनके विरुद्ध जिला बदर का इस्तगाशा तैयार किया गया है जिसे स्वीकृति हेतु पथक से पेश किया जायेगा

रीसेंट पोस्ट्स