शहर में बेहतर प्रकाश सुविधा उपलब्ध होगी विभागीय समिति ने लिया निर्णय
दुर्ग/ अग्निशमन विधुत संधारण एव यांत्रिकी विभाग प्रभारी भोला महोबिया के अध्यक्षता में विभाग समिति की बैठक में मौजूद राजकुमार नारायणी, माहेश्वरी ठाकुर, ज्ञानदास बंजारे, सतीश देवांगन, चमेली साहू, मनीष साहू, हिमेश्वरी निषाद, सह अभियंता जितेंद्र समैया,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी, कर्मशाला अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर एव अन्य की मौजूदगी में शहर की प्रकाश व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किये ।
बैठक में समिति के सदस्यों ने महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरूप शहर के समस्त वार्डो में बेहतर प्रकाश की सुविधा के लिए समस्त पुराने लाइटों को बदलने का सुझाव 2021-22 के बजट में शामिल करने मांग की । इसके साथ ही विस्तार हो रहे क्षेत्रों में विद्युत पोल लगाने पर विचार विमर्श किया गया । विभाग समिति अध्यक्ष महोबिया सहित समिति के सदस्यों ने दुर्ग शहर के लिए लाइट की सुविधा हेतु राशि स्वीकृत करने पर महापौर और शासन का आभार व्यक्त किए । अग्निशमन विधुत संधारण एव यांत्रिकी विभाग समिति की बैठक भोला महोबिया की अध्यक्षता में उनके कक्ष पर संपन्न हुआ ।