मोहल्ला क्लास में कोरोना विस्फोट, शिक्षक व चार छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कल 645 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। कुल एक्टिव मरीज 4098 हो गए हैं।
नावागढ़ के मानिकपुर में एक मोहल्ला क्लास में कोरोना का विस्फोट हुआ है। मोहल्ला क्लास लेने वाले शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद बच्चों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें चार छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।
छात्रों के पॉजेटिव आने के बाद मोहल्ला क्लास को बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ये बच्चे दो दिन पहले ही एक मेला में घूमने गये थे। पिछले दिनों बिलासपुर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 7 छात्र व शिक्षक कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे, जिसके बाद स्कूल को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया।
बेमेतरा साजा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पदुमसरा में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक स्टाफ व्याख्याता महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि व्याख्याता महिला दुर्ग जिला हॉस्पिटल में टेस्ट करवाई जहां पॉजिटिव आया और दुर्ग से पदुमसरा स्कुल आना जाना करती थी।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 317974 संक्रमित मिले है,जिसमें 3,09,979 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 3897 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 4098 मरीजों का उपचार जारी है।