नकली सामान बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 06 लाख से अधिक का मशरूका जप्त

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा नकली सामान बिक्री करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं थाना प्रभारी गोलबाजार के.के.वाजपेयी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना गोलबाजार की टीम द्वारा जे.एन. ट्रेडर्स के गोदाम में जाकर हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी की फेयर एण्ड लवली क्रीम तथा बुक ब्राण्ड रेड लेबल चायपत्ती को चेक किया गया, चेक करने पर उक्त सामान नकली होना पाया गया। जिस पर जे.एन. ट्रेडर्स के संचालक मनीष जयसिंघानी के कब्जे से नकली फेयर एण्ड लवली क्रीम कुल 11,828 नग तथा नकली बुक ब्राण्ड रेड लेबल चायपत्ती 64 नग जुमला कीमती 6,18,112 रूपये जप्त किया जाकर आरोपी मनीष जयसिंघानी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 22/21 धारा 420, 511 भादवि. एवं 63 काॅपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – मनीष जयसिंघानी पिता जगदीश जयसिंघानी उम्र 21 साल निवासी श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर।