मैत्री गार्डन सहित कई प्रमुख उद्यान आगामी आदेश तक बंद, नासिक से आया वेटलिफ्टर भी संक्रमित, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

दुर्ग। भिलाई में टाइनशिप, हुडको, स्मृति नगर, वैशाली नगर, दुर्ग में केलाबाड़ी, बोरसी, पद्मनाभपुर, सुभाष चौक, सर्राफा मार्केट, रिसाली में मरोदा और भिलाई में चरोदा हॉट स्पॉट बन गया है। इन क्षेत्रों में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 से ज्यादा है। दुर्ग में केलाबाड़ी, टाउनशिप में सेक्टर-7 और हुडको में संक्रमण का खतरा अन्य स्थानों से ज्यादा है। कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू के लिए अभी अनुमति नहीं दी है। प्रपोजल भेजा गया है।

इसके लिए सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को प्रपोजल भेजा है। क्योंकि बीते 8 दिनों में जिले में रिकाॅर्ड 1206 कोरोना मरीज मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 6 मार्च को अपने निम्नतम स्तर 504 पर पहुंचने के बाद अब बढ़कर 1283 हो गई है।

राजेन्द्र पार्क, शिक्षक नगर उद्यान, दादा–नानी पार्क आज 18 मार्च से आगामी आदेश तक बंद

कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे व्दारा सार्वजनिक पब्लिक जगहों को बंद रखने निर्देशित किया गया है। भेलवा तालाब , नेहरु नगर शहीद पार्क , सेक्टर -5 शहीद राजेश पटले स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सेक्टर -2 मैत्री गार्डन , मरौदा बापू नगर उद्यान , जोन -4 , खुर्सीपार वार्ड 25 , जवाहर नगर स्पोट्स काम्पलेक्स राजेन्द्र पार्क,शिक्षक नगर उद्यान, दादा-दादी, नाना-नानी पार्क, को व्यवस्थित संचालित करने वाले अधिकारियों को आदेश देकर कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 मार्च 2021 से आगामी आदेश तक बंद रखें।

नासिक से आया वेटलिफ्टर भी संक्रमित, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने 2000 की जगह अब 3000 सैंपल रोज लेने का फैसला लिया है। क्योंकि पॉजिटिव मरीज जितनी जल्दी ट्रेस होंगे, संक्रमण उतना ही कम फैलेगा। इसलिए जांच बढ़ाई गई। नासिक से आया वेटलिफ्टर भी संक्रमित, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, जिन इलाकों में कोरोना के अधिक मरीज उन्हें कैंटोनमेंट जोन बनाएगा प्रशासन

कोविड प्रभावित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, में लगातार विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ऐसे क्षेत्रों में जहां कोविड प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उन्हें जरूरत पड़ने पर कंटेनमेंट जोन घोषित करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने वाले नागरिकों और मास्क लगाए बिना घूमने वाले नागरिकों के विरूद्व कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने माना हॉस्पिटल, लालपुर हॉस्पिटल और आयुर्वेदिक कॉलेज हाॅस्पिटल को कोरोना मरीजों के लिए यथा शीघ्र तैयार कर वहां चिकित्सकों और मेडिकल स्टाॅफ कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने चिकित्सालयों में आई.सी.यू की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने कहा।

कलेक्टर ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा संबंधित अधिकारियों को भीड़-भाड़ वाले मार्केट एरिया में टेस्टिंग कराने को कहा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर परसदा में चल रहे मैच के सभी प्रवेश द्वारों से दर्शकों को मास्क के बिना प्रवेश नहीं देने के सख्त निर्देश दिए साथ ही यह भी सुनिश्चत करने को कहा कि मैच देख रहे दर्शक मास्क का उपयोग करें। उन्हें कोरोना अनुरूप आचरण की अवेहलना करने वाले नागरिकों एवं दर्शकों के विरूद्व समुचित कार्यवाही करने तथा अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नगर निगम क्षेत्रों के जोन कमिश्नरो को प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ भीड-भाड़ वाले एरिया को नियमित रूप से सैनिटाइज कराने को कहा। उन्होंने कहा कि इंसीडेंट कमांडर, जोन कमिश्नर एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता बढ़ाने, सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश भी दिए।