सोशल मिडिया पर एनसीआरबी की नजर , चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी मामले में आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी मामले में आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के आईपी एड्रेस की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक विभिन्न सोशल मिडिया साइड पर महिला एंव बच्चो से संबंधित पोर्नोग्राफ़ी अपलोड करने वालों पर निगाह रखने वाली एजेंसी द्वारा प्रतिमाह एनसीआरबी , नई दिल्ली को ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही के लिये उनके डिटेल उपलब्ध कराती है । इसी क्रम में सायबर सेल पुलिस मुख्यालय नया रायपुर को जांच के लिये प्राप्त सायबर टीप लाइन सीडी में इस जिले से संबंधित चाइल्ड पोनोग्राफी की जांच हेतु कोतवाली थाना को प्राप्त हुआ ।

घटना दिनांक 05.08.2020 को मोबाईल से फेसबुक में अश्लील फोटो अपलोड की गई थी। मोबाइल नम्बर वंदना वस्त्राकार पिता श्याम अवतार वस्त्राकार लोधीपारा बिलासपुर के नाम पर है । संबंध में आज दिनांक 16.03.2021 को कोतवाली थाने में मोबाइल धारक के विरूद्ध धारा 67 आई.टी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

वंदना वस्त्रकार को नोटिस देने पर उनके द्वारा जानकारी दिया गया कि उक्त सिम को उनके पति श्याम वस्त्रकार उपयोग कर रहे हैं । पति से पूछताछ कर करने पर मोबाइल सिम को घटना दिनांक, समय को उपयोग करना एवं नवंबर 2020 को मोबाइल गुम हो जाना बताये । आरोपी श्याम वस्त्रकार विरुद्ध अपराध घटित करना पाए जाने पर हिरासत में लेकर थाना कोतवाली रायगढ़ लाया गया जिसे आज ही रिमांड पर भेजा गया है ।

घटना के संबंध में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा बताया गया कि बच्चों व महिलाओं से संबंधित अश्लील फोटो या विडियो सोशल मीडिया में डालना अपराध है, इसलिये सोशल साइड पर सावधानी बरतें ।