पेट्रोल पंप में डिस्प्ले नहीं और प्रतिबंधित पाॅलिथीन के उपयोग पर भड़के आयुक्त
नेवई पुलिस और रिसाली निगम की संयुक्त कार्रवाई नियमों की अनदेखी करने वालों से एडीएम ने 5100 वसूला जुर्माना
रिसाली:- कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन को आमजन लगातार नजर अंदाज कर रहे है। एडीएम व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नेवई पुलिस बुधवार की रात मास्क नहीं लगाने वाले बुजुर्गांे को समझाईश दी। वही किशोरों को चेतावनी देते हुए उठक-बैठक कराया गया। नियमों की अनदेखी करने वाले 33 लोगों से 5100 जुर्माना वसूल किया गया। आयुक्त ने पेट्रोल पंप में स्टाॅक डिस्प्ले नहीं हाने और बिना मास्क वाले बाइक सवार को पेट्रोल देने पर फटकार भी लगाया।
मंगलवार रात नगर पालिक निगम के अधिकारी व नेवई पुलिस ने आजाद मार्केट, कृष्णा टाकिज रोड, बीएसपी मार्केट और दशहरा मैदान रिसाली में मार्च पास्ट की। इस दौरान समूह बनाकर खड़े लोगों को खदेड़ा गया। वही पढ़ाई करने वालें बच्चों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सख्त चेतावनी दी गई। इस दौरान कुछ शरारती बच्चों को उठक-बैठक कराया गया। कई लोग ऐसे थे जिन पर चेतावनी का असर नही हुआ उनसे नेवई पुलिस 900 और निगम के अधिकारी 4200 रूपए अर्थदण्ड वसूला। कार्रवाई में नेवई टीआई भावेश साव, राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम व स्वास्थ्य विभाग के जोनल सतीश देवांगन समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
भारी मात्रा में पाॅलिथीन जब्त
निगम के अधिकारी मास्क कार्रवाई के दौरान गुमटी, पानठेला और चैपाटी में लगाए अन्य खाने पीने व सब्जी दुकानों की जांच की। इस दौरान प्रतिबंधित पाॅलिथीन व कैरीबैग को जब्त किया। पाॅलिथीन रखने पर फुटकर व्यापारी व कुछ डेयरी संचालकों से 500-500 रूपए जुर्माना वसूल किया गया।
जिम्मेदारों को फटकार
मास्क अनिवार्य और फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने चालाए जा रहे अभियान में सीएसएफ के ऐसे जवान भी मिले जो बिना मास्क लगाए सामान खरीदने दुकान पहुंचे थे। एडीएम ने सीएसएफ के जवानों को फटकार लगाते नियमों को नजर अंदाज नहीं करने की सीख दी।
दुकानदारों को चेतावनी
निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने बीएसपी मार्केट रिसाली के कुछ दुकानदारों को जमकर फटकार लगाया। दरअसल वे दुकानों के सामने सड़क की जगह पर सामानों को बेचने रखे हुए थे। आयुक्त ने दो टुक कहा कि व्यवस्था में अगर वे सुधार नहीं लाएंगे तो सामानों को जब्त कर राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी।
आयोजकों को समझाईश
रिसाली निगम क्षेत्र में कृष्णा टाकिज रोड व रिसाली दशहरा मैदान में भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन चल रहा है। एडीएम ने दोनो आयोजन समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की और आयोजन स्थल पर मास्क लगाने वालों को प्रवेश देने के निर्देश दिए।