देश में फिर से तेजी से फैल रहे संक्रमण, 24 घंटे में पिछले सामने आए 39,670 नए मरीज,डॉक्टरों की छुट्टी रद्द
भारत में एक दिन में कोरोना के 39,726 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार नौवें दिन वृद्धि हुई है। देश में अब भी 2,71,282 मरीज इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.36 प्रतिशत है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या गिरकर 96.26 प्रतिशत रह गई है।
गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,727 हो गए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 24 घंटे में 26 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं वहीं विभिन्न अस्पतालों में 85 मरीजों का इलाज चल रहा है।
एसजीपीजीआई का कर्मचारी पॉजिटिव
लखनऊ एसजीपीजीआई के गैस्ट्रो सर्जिकल ओपीडी में कार्यरत कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद ओपीडी बंद कर दिया गया है। संबंधित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले 20 लोगों की जांच कराई गई है। इन सभी लोगों को ड्यूटी पर आने से मना कर दिया गया है।
बढ़ रहा कोरोना का खतरा
मेरठ जनपद में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में गुरुवार को 4066 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें दो छात्रों समेत कोरोना के सात नए मरीज मिलेहैं। इनमें तीन मरीज रेलवे स्टेशन पर मिले हैं। स्टेशन पर करीब 100 लोगों की जांच की गई थी।
कोविड टीके पूरी तरह सुरक्षित, भ्रमित होने की जरूरत नहीं : डा. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के टीकों को लेकर अनेक लोगों के मन में पैदा हो रहीं आशंकाओं को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर में वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद टीकों को मंजूरी दी गई है और हमें इन पर विश्वास करना चाहिए। हर्षवर्धन ने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि देश-दुनिया में बहुत सारे लोगों के मन में आशंका है कि कोरोना वायरस का टीका आने वाले समय में नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा? उन्होंने कहा, ‘भारत में जिन दो टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सिन को इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है, वे सुरक्षा, प्रभावशीलता और प्रतिरक्षा क्षमता पैदा करने के मानदंडों पर पूरी तरह खरे उतरते हैं।’
देश में पिछले पांच दिनों में कोरोना केसों में बीते 10 महीनों में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। बीते 7 दिनों में कोरोना मामलों में 39 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 39,670 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने की लोगों से वैक्सीन लेने की अपील
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के टीके को लेकर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की।
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अतिरिक्त सावधानी की जरूरत: नायडू
देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि की ओर ध्यान दिलाते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को सभी सांसदों एवं आम लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने, कोरोना वायरस के रोकथाम के दिशानिर्देशों का पालन करने तथा पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही नायडू ने सभी सांसदों से अपील की कि वे न केवल स्वयं बल्कि अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस के रोकथाम के दिशानिर्देशों का पालन करने और पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,842 हो गई। पंजाब में कोरोना के कारण गुरुवार को 32 मरीजों की मौत हो गई जबकि बीते 24 घंटे में 2387 नए केस सामने आए। राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 6204 हो गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिहार के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के सभी प्रकार के छुट्टियों को 5 अप्रैल तक रद्द किया जाता है।
मॉल में एंट्री से पहले कोरोना टेस्ट
मुंबई में 22 मार्च से मॉल में एंट्री से पहले कोरोना टेस्ट कराना जरूरी कर दिया गया है। देश में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में 39,726 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,14,331 पहुंच गई है। वहीं 154 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,370 हुई।
देश में फिर से तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच दिसंबर के बाद पहली बार एक दिन में 39,726 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमण के मामले में, विश्व में ब्राजील और अमेरिका के बाद भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशंका जताई है कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा तेज हो सकती है।