9 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

fansi

सरगुजा । जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिठुआ में 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची फांसी लगा ली. दरअसल, उसकी दादी ने उसे तंबाकू खाने से मना किया था, जिससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिठुआ ढाबपारा निवासी बुजुर्ग महिला ने जानकारी दी कि उसकी 9 वर्षीय नतनीन तम्बाकू का सेवन किया करती थी. तम्बाकू सेवन करने से मना करने पर उसने घर के बाँस के म्यार में शाल को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कही है.

 

रीसेंट पोस्ट्स