सुपर स्प्रेडर अभियान के दौरान 32 ऑटो रिक्शा चालको में संक्रमण की पुष्टि

सूरत। गुजरात के सूरत में एक साथ 32 ऑटो रिक्शा चालकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सुपर स्प्रेडर की तलाश में चलाए गए अभियान के दौरान इन लोगों में वायरस के मिलने का पता चला है। सूरत में सोमवार को कुल 429 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सूरत नगर निगम के कमिश्नर बीएन पाणि ने बताया कि सुपर स्प्रेडर की पहचान के लिए ऑटो रिक्शा, सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों की बड़े स्तर पर कोरोना जांच की गई। इसमें 34 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया है। लोगों से शहर में बिना मास्क बाहर निकलने और यात्रा करने से मना किया है। सूरत में कुल मामलों की संख्या 45,182 हो गई है। इसमें 42,544 स्वस्थ हो गए हैं जबकि 862 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।