कोविड कहर पर रोक के लिए विधायक व महापौर हुए सक्रिय
कोरोना नियंत्रण के लिए एक्शन मोड पर आए प्रशासन : वोरा
दुर्ग:- शहरी क्षेत्र समेत पूरे जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण के लिए विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसे काबू करने के उपायों पर चर्चा हेतु विधायक व महापौर ने महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की जिसमें निगम से आयुक्त हरेश मंडावी, ईई मोहनपुरी गोस्वामी शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल, बाल विकास से विपिन जैन व रचिता नायडू एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ सुदामा चंद्राकर, संजीव दुबे मौजूद थे। विधायक वोरा ने कोरोना रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों पर जवाब तलब करते हुए कोविड कचरे के निष्पादन, आयुष्मान कार्ड शिविर में बढ़ती भीड़, कोविड सेंटरों में मरीजों के खानपान एवं ईलाज एवं शहर में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के विषय में पूछा। अधिकारियों ने बताया की वर्तमान में जिला चिकित्सालय एवं शंकरा अस्पताल के कोविड सेंटर में नगर निगम दुर्ग द्वारा खाने की व्यवस्था संचालित की जा रही है। वर्तमान में टीकाकरण के लिए 4 स्थान निश्चित है जिसे 1 अप्रैल से 9 और स्थान सुनिश्चित कर टीकाकरण केंद्रों की संख्या 13 की जा रही है। आयुष्मान शिविर में भीड़ रोकने भी प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन कम करने एवं अंतिम तिथि में बढ़ोतरी जैसे उपाय किए गए हैं। वार्डों में आंगनबाड़ी कार्यक्रताओं के द्वारा टीकाकरण हेतु सर्वे कराया जा रहा है एवं जनता को कोविड टेस्ट व शासन के गाइडलाइन की जानकारी भी दी जा रही है। जगह जगह लोगों को मास्क बांटने एवं बिना मास्क के घूमने पर चालान की कार्यवाही भी की जा रही है। बघेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था और भीड़ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री वोरा ने कहा कि जांच एवं टीकाकरण एक ही स्थान पर ना किया जाए। 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग धूप में बिना पानी छाया के लंबी लाइन में खड़े रहने मजबूर हैं । साथ ही होली का त्योहार देखते हुए बाज़ार में उमड़ने वाली भीड़ एवं होलिका दहन स्थल, सार्वजनिक स्थानों एवं शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। पाम्पलेट एवं बैनर के माध्यम से लोगों को टीकाकरण एवं टेस्टिंग सेंटरों की जानकारी दी जाए। महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर के बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों में दमकल गाड़ियों एवं निगम के टैंकरों से सेनेटाइजेशन अभियान पुनः प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए आम जनता से घरों पर रहने एवं पूरी तरह से सावधानी बरतने की अपील की। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश शर्मा एल्डरमैन अंशुल पांडेय उपस्थित थे।