अप्रैल में किस दिन बैंक रहेंगे बंद, नौ अवकाश निर्धारित…
नई दिल्ली:- यदि आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है, तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है। लेकिन अगर ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए कि अप्रैल में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अप्रैल महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए नौ अवकाश निर्धारित किए गए हैं। ये सभी अवकाश एक, दो, पांच, छह, 13, 14, 15, 16 और 21 तारीख को हैं।
तारीख राज्य अवसर-
1 अप्रैल 2021 आईजॉल और शिलांग के अतिरिक्त सभी राज्य बैंकों की लेखाबंदी
2 अप्रैल 2021 अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, श्रीनगर और शिमला के अतिरिक्त सभी राज्य गुड फ्राइडे
5 अप्रैल 2021 हैदराबाद बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन
6 अप्रैल 2021 चेन्नई तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021
13 अप्रैल 2021 इंफाल, जम्मू, चेन्नई, नागपुर, पणजी, बंगलूरू, बेलापुर, मुंबई, श्रीनगर और हैदराबाद गुढ़ी पड़वा/तेलुगु नव वर्ष/उगादी त्यौहार/साजिबू नोंगमपनबा (चीरोबा)/पहला नवरात्र/बैसाखी
14 अप्रैल 2021 आईजॉल, चंडीगढ़, नई दिल्ली, भोपाल, रायपुर, शिमला और शिलांग के अतिरिक्त सभी राज्य डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/तमिल नव वर्ष/विशु/बीजू त्यौहार/चीरोबा/बोहाग बिहू
15 अप्रैल 2021 अगरतला, कोलकाता, गुवाहाटी, रांची और शिमला हिमाचल दिवस/बंगाली नव वर्ष/बोहाग बिहू/सरहुल
16 अप्रैल 2021 गुवाहाटी बोहाग बिहू
21 अप्रैल 2021 अगरतला, अहमदाबाद, कानपुर, गैंगटॉक, जयपुर, देहरादून, नागपुर, पटना, बेलापुर, भुवनेश्वर, भोपाल, मुंबई, रांची, लखनऊ, शिमला और हैदराबाद श्री राम नवमी (चैत दशई)/गरिया पूजा
यदि इसमें शनिवार और रविवार को भी जोड़ दिया जाए, तो कुल छुट्टियां 15 हो जाती हैं। चार अप्रैल, 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 25 अप्रैल को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 10 अप्रैल को माह का दूसरा शनिवार है और 24 अप्रैल को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
नोट: इस बात का ध्यान रहे कि इन सभी छुट्टियों में अलग – अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं।