गयानगर की चार गली और मरारपारा की एक गली को किया गया बंद

अपील, कन्टेनमेंट जोन से कोई भी व्यक्ति बाहर न निकलें-आयुक्त

दुर्ग:-  नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्डो में मिल रहे कोरोना पाॅजिटीव को देखते हुये जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त के निर्देशानुसार उस घर और क्षेत्र को कन्टेनमेंट घोषित किया गया है। आयुक्त हरेश मंडावी ने कन्टेनमेंट जोन के सभी नागरिकों से अपील कर कहा कि वे कन्टेनमेंट जोन से बाहर न निकलें। किसी भी प्रकार की सामान व अन्य आवश्यकता के लिए निगम के संबंधित क्षेत्र के अधिकारी से संपर्क कर अपने सामानों की आपूर्ति करें ।

निगम ने किया चार क्षेत्रों में बैरीकेट्स-
कोरोना पाॅजिटीव मिलने के बाद नगर निगम दुर्ग ने गया नगर वार्ड 3 व 4 के गली नंबर 01, 02, 03, 04 के अलावा मरारपारा वार्ड के गयानगर एरिया की एक गली, इधर केलाबाड़ी मजार के पास की तीन गलियों, सांई मंदिर कसारीडीह की सड़क में बैरीकेट्स किया गया है। इसके अलावा नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के शिक्षक नगर एरिया, पोटिया चैक के पास ऋषभ ग्रीन सीटी, महाराजा चैक साहू जलेबी के आगे एयरटेल कार्यालय, वार्ड 24 सिंधी कालोनी, वार्ड 25 स्वरुप टाकीज के पास, शंकर नगर वार्ड 9 और 11, रामदेवमंदिर वार्ड बांधा तालाब पार स्थित कालोनी, वार्ड 9 शंकर नगर नमक गली को भी कन्टेनमेंट घोषित किया गया है जहाॅ बैरीकेट्स लगाया जा रहा है।

अपील-
निगम क्षेत्र की समस्त आम नागरिकों से अपील व अनुरोध है कि शहर के वार्डो में कोरोना संक्रमित मिलते जा रहे हैं, अतः कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कल 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में टीका अवश्य लगायें । शिक्षक नगर एरिया, पोटिया चैक के पास ऋषभ ग्रीन सीटी, महाराजा चैक साहू जलेबी के आगे एयरटेल कार्यालय, वार्ड 24 सिंधी कालोनी, वार्ड 25 स्वरुप टाकीज के पास, शंकर नगर वार्ड 9 और 11, रामदेवमंदिर वार्ड बांधा तालाब पार स्थित कालोनी, वार्ड 9 शंकर नगर नमक गली को भी कन्टेनमेंट घोषित किया गया है इन क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकलें । यदि किसी की तबीयत खराब हो तो वह तत्काल कोरोना जांच अवश्य कराकर सुविधा और अभियान का लाभ उठायें ।

रीसेंट पोस्ट्स