टीकाकरण रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की प्रक्रिया होगी तेजी से, भिलाई निगम के कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर ड्यूटी में लगाया गया

भिलाईनगर / भिलाई निगम क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्रों की संख्या में इजाफा किया गया है और सभी केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। दिन गुरुवार को 46 टीकाकरण केंद्र में कोविड का टीका लगाया जाएगा! टीकाकरण केन्द्रों में रजिस्ट्रेशन और वेरीफिकेशन के लिये समय अधिक लगता था, इसके लिये टेक्निकल स्टाॅफ की भी जरूरत थी। जिसमें तेजी लाने के लिये भिलाई निगम ने अपने कर्मचारियों को आज प्रातः 9 बजे से प्रशिक्षण देकर टीकाकरण केन्द्रों की ओर रवाना किया। अब यह कर्मचारी वैक्सीनेशन स्टाफ के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे! निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी एवं तुषार वर्मा ने सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन के समस्त प्रोसेस के बारे में जानकारी दी गई। अब रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन में अधिक समय नहीं लगेगा, जल्द ही टीकाकरण का प्रोसेस होगा। टीकाकरण करने के बाद कोविड प्रोटोकाॅल के मुताबिक निर्धारित अवधि तक आब्जरवेशन में रहना होगा। प्रथम डोज का टीका लगाने के बाद द्वितीय डोज के टीकाकरण की भी जानकारी दी जा रही है। टीकाकरण कराने के लिये अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस या पेनकार्ड जैसे कोई भी एक दस्तावेज जरूर साथ लावे, ताकि रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित अन्य मौजूद रहे!
इन 46 केन्द्रों में गुरुवार को होगा टीकाकरण, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर लगवाए टीका –
जोन 01 क्षेत्र के – शिव मंदिर माॅडल टाउन, सांस्कृतिक भवन स्मृतिनगर, कोसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रय स्थल प्रियदर्शनी परिसर पूर्व, सियान सदन गणेश मंदिर के पास, पुरानी शराब भट्ठी पार्षद कार्यालय भीमनगर, मल्लाह पारा श्रमिक भवन, आकाशगंगा रैन बसेरा सब्जीमंडी, शासकीय स्कूल फरीदनगर, कोहका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शास्त्री हाॅस्पिटल पीएचसी, आमोद भवन सुपेला, सियान सदन मिलन चैक हुडको।
जोन 02 क्षेत्र के – वार्ड नं. 10 शांतिनगर प्रा. शाला दशहरा मैदान, वार्ड नं. 11 अंबेडकर नगर अंबेडकर भवन, वार्ड नं. 13 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड नं. 14 जवाहर नगर कर्मा भवन रामनगर, वार्ड नं. 15 वैशाली नगर प्रा. स्वा. केन्द्र, वार्ड नं. 15 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड नं. 16 कुरूद स्वास्थ्य विभाग कार्यालय, वार्ड नं. 17 वृन्दानगर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, वार्ड नं. प्रेमनगर चैता मैदान, वार्ड नं. 19 शास्त्रीनगर छत्तीसगढ़ सदन, वार्ड नं. 26 हाउसिंग बोर्ड सूर्यकूण्ड, वार्ड नं. 27 घासीदास नगर दुर्गामंच।
जोन 03 क्षेत्र के – वार्ड नं. 20 बीएसपी पानी टंकी स्वास्थ्य कार्यालय, वार्ड नं. 21 सुंदर नगर गुरूद्वारा, वार्ड नं. 22 श्याम नगर केम्प 02 बाल मंदिर, वार्ड नं. 23 मोची मोहल्ला रविदास भवन, वार्ड नं. 50 सेक्टर 02 गणेश मंच, वार्ड नं. 24 दुर्गा विद्यालय।
जोन 04 क्षेत्र के – वार्ड नं. 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड नं. 28 प्राथमिक स्वा. केन्द्र छावनी, वार्ड नं. 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बापूनगर, वार्ड 31 दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुर्सीपार मंगल भवन, वार्ड नं. 33 सामुदायिक भवन पंप हाउस, वार्ड नं. 34 श्रीराम चैक सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 37 सामुदायिक भवन सुभाष नगर, वार्ड नं. 38 स्लम स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड नं. 37 शहरी स्वास्थ्य केन्द्र डी मार्केट।
जोन 05 क्षेत्र के – वार्ड नं. 54 सेक्टर 5 सत विजय ऑडिटोरियम, वार्ड नं. 65 सेक्टर 07 लक्ष्मीपति राजू पूर्व पार्षद के घर के समीप, जोन 05 सेक्टर 06 जोन कार्यालय, वार्ड नं. 64 सेंट्रल एवेन्यू के समीप गुंडिचा मंच, जैन मंदिर फिजियोथेरेपी कक्ष सेक्टर 06।

रीसेंट पोस्ट्स