इन्द्रावती भवन में फूटा कोरोना बम, चार दिन में मिले 37 पॉजिटिव

रायपुर। इन्द्रावती भवन में कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले चार दिनों में 37 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं, वहीं एक कर्मचारी की मौत हुई है. आशंका इस बात की है कि आज रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है.  इंद्रावती भवन में कोरोना संक्रमण के हिसाब से सबसे ज्यादा खराब हालत पशु चिकित्सा विभाग की है, जहां के नौ अधिकारी-कर्मचारी में से चार आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं उच्च शिक्षा विभाग में अब तक सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. गिने-चुने विभाग के कर्मचारी ही इससे बचे हुए हैं.

गरियाबंद कलेक्टरेट में भी पिछले 24 घंटे में दो अधिकारी कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। अधिकारियों के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद कलेक्टरेट को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने इस बाबत समस्त गतिविधियों को स्थगित करने का आदेश जारी किया है।

गरियाबंद के संयुक्त जिला कार्यालय में दो अफसरों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिसमें ADM और जिला शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। संक्रमण के लक्षण महसूस करने के बाद दोनों अपना टेस्ट कराया था, जिसमें एडीएम जेके चौरसिया और डीईओ भोपाल तांडी की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। दो अफसरों के कोरोना के संक्रमित मिलने के बाद अब कलेक्टरेंट को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, वहीं कलेक्टरेंट में मौजूद सभी अधिकारी-कर्मचारी की कोरोना टेस्टिंग हो रही है।

रीसेंट पोस्ट्स