प्रशिक्षण केंद्र में चोरी करने वाले आरोपियों गिरफ्तार

दुर्ग:- लगातार चोरी के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है थाना प्रभारी मोहन नगर बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है कि प्रार्थि रश्मि गुप्ता पिता बाल गोविंद गुप्ता उम्र 40 साल साकिन राम सागर पारा रायपुर द्वारा दिनांक 31.03. 2021 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनके कार्यालय अंत्यावसायिक व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र जवाहर नगर दुर्ग से दिनांक 27.03.2021 को कोई रात्री मे कोई अज्ञात चोर द्वारा शासकीय सामान कीमती 30 हजार रूपये की चोरी कर ले गय है कि रिर्पोट पर अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 112/21 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया, दौरान विवेचना घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया जिसमे आरोपीगण चोरी करते दिखे जिसे मोहल्ले के लडको दिखा कर पहचान कार्यवाही की गई जिससे पता चला
आरोपीगण
(1). राजा भोषले पिता मानिकराम भोषले उम्र 25 वर्ष एवं
( 2). मोहित देशमुख पिता लीपचंद देशमुख उम्र 20 वर्ष साकिनान वार्ड नं. 18 शक्ति नगर दुर्ग

जिनके निशा देही पर उक्त दोनो शंदेहियो को थाना लाकर सघन पूछताछ पर उक्त कार्यालय से सामान चोरी करना कबूल किये जिनके कब्जे से चोरी गई मसरूका सिलाई मशीन ईलेक्ट्रिक आयरन, मोटर पंप, पावर ड्रीम मशीन, सिलिंग फैन, हैमर इत्यादि समानो जिसकी कीमत करीब 30 हजार रूपये है को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपियो की विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सउनि. भीखम सिंह साहू, मनीष अग्निहोत्री, नवीन यादव एवं हिरामन साहू की विशेष भूमिका रही।

रीसेंट पोस्ट्स